Edited By Vatika,Updated: 30 Apr, 2025 03:58 PM

हलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सिंधु जल समझौते पर बड़ा और ऐतिहासिक फैसला लेते हुए रोक लगा दी है।
पंजाब डेस्क: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सिंधु जल समझौते पर बड़ा और ऐतिहासिक फैसला लेते हुए रोक लगा दी है।
इस फैसले से पाकिस्तान में बवाल मच गया है, उसे डर है कि पानी रुकने के कारण देश के लोग प्यासे मर जाएंगे। लेकिन भारत के कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि भारत पाकिस्तान का पानी रोक नहीं पाएगा, क्योंकि भारत के पास ऐसा कोई जलाशय नहीं हैं कि वो पाकिस्तान जाने वाला पानी को रोककर अपने पास स्टोर कर ले। लेकिन माना ये जा रहा है कि समझौते रुकने के कारण भारत के कई रुके हुए प्रोजेक्ट्स पूरे हो सकेंगे।
जैसे कि जम्मू-कश्मीर जहां 5 प्रोजेक्ट्स के जरिए भारत सरकार 4 हजार मेगावाट की बिजली बनाने की तैयारी कर रही है, उसे हरी झंडी मिल सकती है। क्योंकि सिंधु जल समझौते के कारण इन पावर प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए समझौते की शर्त के अनुसार पाकिस्तान से मंजूरी लेनी पड़ती थी और पूरा काम विश्व बैंक की निगरानी में होता था। लेकिन जब समझौता रद्द हो गया है तो अब भारत को पाकिस्तान का मुंह नहीं देखना पड़ेगा। अनुमान है कि आने वाले 3 से 5 साल के बीच भारत इन प्रोजेक्ट्स को पूरा करके जम्मू-कश्मीर के लिए अलग से 4 हजार मेगावाट की बिजली तैयार कर लेगा।