Edited By Vatika,Updated: 16 Sep, 2023 12:28 PM

परिवार ने कर्ज लेकर उसे पढ़ाई के लिए कनाडा भेजा और अब
पंजाब डेस्क: कनाडा के सरी इलाके से एक दुर्भाग्यपूर्ण खबर आई है, जहां 19 वर्षीय पंजाबी युवक मनजोत सिंह खुशी खुशी कॉलेज में क्लास लगाने गया था लेकिन उसे नहीं पता था कि ये उसका दुनिया में आखिरी दिन होगा।
बताया जा रहा है कि मनजोत सिंह लंघी 7 अगस्त को सरी कनाडा में पढ़ाई के लिए आया था। जब वह क्लास के पहले दिन कॉलेज पहुंचा तो उसे हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मनजोत सिंह निवासी घनौर हलके के गांव शंभू खुर्द के रूप में हुई है। परिवार ने कर्ज लेकर उसे पढ़ाई के लिए कनाडा भेजा और अब उनके पास इतने पैसे भी नहीं हैं कि उसका शव भारत वापस ला सकें।
परिवार ने विदेशी समाज सेवी संस्थाओं, पंजाब और भारत सरकार से अपील की है कि उनके बेटे का शव कनाडा से पंजाब लाने में मदद की जाए। मृतक युवक मनजोत सिंह के कनाडा में रहते चचेरे भाई अमनदीप सिंह द्वारा परिवार की मदद के लिए फंडरेज़र पेज गो फंड मी पर शव को पंजाब भेजने के लिए पैसे इकट्ठे किए जा रहे है और प्रवासी भाईयों से भी दुखी परिवार की मदद करने की अपील की गई है। तांकि उनका परिवार आखिरी बार उनका चेहरा देख सके और अपने हाथों से उनका अंतिम संस्कार पूरा कर सके।