Edited By Kalash,Updated: 22 Mar, 2025 05:00 PM

थाना कूम कलां की पुलिस ने दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली साढ़े 14 वर्षीय नाबालिगा के कमरे में घुसकर उसके साथ गलत व अश्लील हरकतें करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ पोक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
साहनेवाल/कुहाड़ा (जगरूप): थाना कूम कलां की पुलिस ने दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली साढ़े 14 वर्षीय नाबालिगा के कमरे में घुसकर उसके साथ गलत व अश्लील हरकतें करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ पोक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
कुम कलां थाना क्षेत्र के एक गांव के पिता ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उसके चार बच्चों में सबसे बड़ी बेटी 10वीं कक्षा में पढ़ती है। 13 मार्च को रात करीब 12:30 बजे उसकी बेटी अपने कमरे में थी। जब उन्होंने उसकी तेज आवाजें सुनीं तो वह और उसकी पत्नी वहां गए और देखा कि सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा नाम का एक लड़का उसकी बेटी के कमरे से निकालकर उनकी दीवार फांदकर गली में भाग गया था। जब उन्होंने अपनी बेटी से पूछा तो उसने रोते हुए बताया कि सुखविंदर सिंह उर्फ सुखा पिछले कुछ समय से उसे परेशान कर रहा है, जिस कारण उसका स्कूल जाना भी मुश्किल हो गया है। उसने बताया कि जब वह अपने छोटे भाई-बहनों के साथ कमरे में सो रही थी, तो सुखविंदर सिंह उर्फ सुखा अचानक उसके कमरे में घुस आया। उसने उसे अनुचित तरीके से छुआ और उसका यौन उत्पीड़न किया।
उसने कहा कि वह उसे जबरदस्ती अपने साथ भाग जाने के लिए कह रहा था। उन्होंने कहा कि जब उसने मना किया तो उसने उसे धमकी दी और भाग गया। मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी जसविंदर सिंह ने बताया कि लड़की के पिता के बयानों पर सुखविंदर सिंह उर्फ सुखा पुत्र मक्खन सिंह हैदर नगर के खिलाफ पोक्सो एक्ट समेत विभिन्न संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here