Edited By Tania pathak,Updated: 12 Mar, 2021 02:10 PM

कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर तेजी से देखने को मिल रहा है।
पंजाब: कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर तेजी से देखने को मिल रहा है। रोजाना आ रहे पॉजिटिव मामलों ने प्रशासन को चिंतित कर दिया है। इतना ही नहीं हर दिन पॉजिटिव मामलों में स्टूडेंट्स और अध्यापकों की तादाद बढ़ती जा रही है। इसी को देखते हुए पंजाब के कई जिलों में नाईट कर्फ्यू लगने भी शुरू हो गए है।
ताजा मिली जानकारी के अनुसार अब फतेहगढ़ साहिब और मोहाली में भी नाईट कर्फ्यू लागू करने के निर्देश जारी हुए है। अभी आज ही पटियाला में भी नाईट कर्फ्यू के आदेश जारी हुए थे। फतेहगढ़ साहिब और मोहाली में भी रोजाना रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक पंजाब में आठ ज़िलों में नाइट कर्फ़्यू लगाने के आदेश जारी हो चुके है।