Edited By Vatika,Updated: 06 May, 2025 10:58 AM

इस दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए पुलिस भी मौजूद थी।
फिल्लौर(भाखड़ी) : फिल्लौर में नैशनल हाइवे पर खुले नाजायज शराब के ठेके को नगर कौंसिल ने खाली कर हटाया और चेतावनी दी कि दोबारा नाजायज कब्जा कर ठेका शुरू किया गया तो होगी कानूनी करवाई।
जानकारी अनुसार काफी दिनों से फिल्लौर के नैशनल हाइवे पर अवैध रूप से खुल रहे शराब के ठेके को हटाया गया। यह ठेका बार बार बंद करवाने के बाद फिल्लौर के कुछ व्यक्तियों की मिली भुगत से ठेकेदार अवैध रूप से ठेका फिर से शुरू कर रहे थे। आज फिल्लौर नगर कौंसिल द्वारा कार्रवाई की गई और बार बार इस अवैध रूप से खोले जा रहे शराब के ठेके को खाली कर वहां से हटा दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान नगर कौंसिल के ई.ओ. ने सख्त चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में इस स्थान पर दोबारा कब्जा किया गया या ठेका शुरू किया गया तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ई.ओ. ने यह भी कहा गया कि यह निर्माण कार्य बिना किसी अनुमति के नेशनल हाइवे पर किया गया था, जिससे आम जनता की आवाजाही को लगातार खतरा बना हुआ था।
यहां के लोगों ने इस ठेके के बारे में नगर कौंसिल में भी शिकायत की थी। लोगों ने कार्रवाई पर राहत जताई तथा नगर कौंसिल के निर्णय की सराहना की। नगर कौंसिल की टीम ने ठेके के अंदर से सामान बाहर निकाल कर कब्जे को हटाया और जगह को पूरी तरह से साफ किया। इस दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए पुलिस भी मौजूद थी।