Edited By Kamini,Updated: 07 May, 2025 11:43 AM

इस दौरान जिले के हर गांव और शहर में लोग सभी प्रकार की लाइटें बंद रखेंगे।
फाजिल्का : गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार फाजिल्का जिले में बुधवार 7 मई 2025 को रात्रि 10 बजे से 10.30 बजे तक ब्लैकआउट अभ्यास किया जाएगा। इस संबंध में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट डॉ. मंदीप कौर ने बताया कि इस दौरान जिले के हर गांव और शहर में लोग सभी प्रकार की लाइटें बंद रखेंगे। उन्होंने कहा कि यह सामान्य रिहर्सल है और इससे घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन उन्होंने अपील की कि सभी जिलावासी इस रिहर्सल में सहयोग करेंगे।
इसके अलावा दिन में 11 बजे मॉक ड्रिल भी होगी। उन्होंने बताया कि ब्लैकआउट शुरू करने के लिए सायरन बजेगा, जब सायरन बजेगा तो सभी लाइटें तुरंत बंद कर देनी होंगी तथा ब्लैकआउट अवधि समाप्त होने पर भी सायरन बजेगा, जिसके बाद लाइटें चालू की जा सकेंगी। उन्होंने जिले के निवासियों से अपील की कि वे ब्लैकआउट के दौरान किसी भी प्रकार की लाइट न जलाएं।
यदि घर में इन्वर्टर है तो उससे चलने वाली लाइटें भी बंद कर देनी चाहिए। इस समय स्ट्रीट लाइटें भी बंद रखी जाएंगी। इस दौरान यदि आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने वाहन को सड़क के किनारे सुरक्षित स्थान पर रोकना चाहिए और अपने वाहन की लाइट बंद रखनी चाहिए। कई सीसीटीवी कैमरों में लाइट भी लगी होती है। ऐसी लाइटें भी बंद रखनी चाहिए। इसी प्रकार, बिजली निगम भी इस अवधि के दौरान बिजली बंद कर देगा, इसलिए किसी भी नागरिक को जनरेटर या इन्वर्टर के माध्यम से भी कोई लाइट नहीं जलानी चाहिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here