Edited By Vatika,Updated: 03 May, 2025 01:33 PM

पंजाब के लोगों के लिए जरूरी खबर है।
होशियारपुर: भीषण गर्मी के साथ-साथ जिला में डेंगू ने भी दस्तक दे डाली है। जिला एपीडीमोलोजिस्ट डा. जगदीप सिंह के अनुसार हाल ही में नए आए 5 केसों के साथ जिला में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 7 तक पहुंच चुका है।
सिविल सर्जन डा. पवन कुमार के दिशा निर्देशों पर सेहत विभाग ने एहितियात व बचाव कार्यों के लिए कमर कस ली है। डा. जगदीप सिंह की देखरेख में हर शुक्त्रवार डेंगू ते वार अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। इस अभियान में एंटी लारवा टीमों ने नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ मिलकर घर-घर जाकर सर्वे किया तथा जिन घरों में मच्छरों का लारवा पाया गया, उन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इसके साथ ही स्कूलों में भी ये गतिविधियां आयोजित की गईं और बच्चों को मच्छरों से बचाव के बारे में जागरूक किया गया। जिला डा. जगदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नर्सिंग विद्यार्थियों को विभिन्न सर्वेक्षण टीमों के साथ जाकर लोगों को डेंगू की रोकथाम के बारे में जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। टीमों ने घर-घर जाकर मच्छरों के लार्वा की जांच की तथा विभिन्न बर्तनों से पानी निकालकर मच्छरों के लार्वा को मौके पर ही नष्ट कर दिया।
उन्होंने कूलर, टायर, मिट्टी के बर्तन, रैफ्रीजिरेटर के पीछे रखी ट्रे, पशु/पक्षियों के पीने के बर्तन, बाल्टियां, बोतलें आदि जैसे पानी के कंटेनरों से पानी के निपटान के बारे में जागरूकता फैलाई। मच्छरों के लार्वा को रोकने के लिए स्वास्थ्य शिक्षा और अन्य उपाय किए गए। स्कूलों का भी दौरा किया गया और विभिन्न स्कूलों के छात्रों को मच्छरों के लार्वा दिखाए गए। इसी प्रकार की गतिविधियां जिले के शहरी क्षेत्रों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी क्षेत्रवार टीमों द्वारा संचालित की गईं। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण गतिविधियों के दौरान लोगों को डेंगू की रोकथाम एवं बचाव के बारे में जानकारी दी गई है तथा मच्छरों के लारवा को नष्ट करने के लिए कम से कम साप्ताहिक रूप से यह गतिविधि चलाने को कहा गया है। क्योंकि जब तक लोग स्वयं इसके प्रति जागरूक नहीं होंगे और खड़े जल स्रोतों की सफाई पर ध्यान नहीं देंगे, तब तक डेंगू को रोका नहीं जा सकता।