Edited By Kamini,Updated: 21 Nov, 2024 01:17 PM
Study Visa पर विदेश जाने वालों विद्यार्थियों बड़ा झटका लगा है।
पंजाब डेस्क : Study Visa पर विदेश जाने वालों विद्यार्थियों बड़ा झटका लगा है। दरअसल, Canada ने Study Visa के नियमों में बदलाव कर दिया है। एक बार फिर कनाडा सरकार Study Visa नियमों पर सख्त होती नजर आ रही है। ताजा मिली जानकारी के अनुसार, Study Visa पर Canada जाने वाले विद्यार्थी अब अपना कॉलेज नहीं बदल सकेंगे। नए नियमों के मुताबिक, अगर कोई छात्र भारत से Canada के किसी कॉलेज में दाखिला लेता है तो उसे वहां पहुंचने के बाद कॉलेज बदलने की इजाजत नहीं होगी। बता दें कि, भारत से करीब ढाई लाख विद्यार्थी कनाडा में पढ़ाई करने जाते हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा पंजाब से जाते है।
यही नहीं, अगर विद्यार्थी अपना कॉलेज बदलना चाहते हैं तो उसे दोबारा Study Visa के लिए आवेदन करना होगा। यदि वीजा रिफ्यूज हो गया तो विद्यार्थी को 30 दिनों के भीतर Canada भी छोड़ना होगा। इसके साथ ही पोस्ट स्टडी वीजा वर्क परमिट से रहित हो जाएगा। आपको बता दें कि जिस कॉलेज में विद्यार्थी ने फीस जमा करवाई है उसे वह भी वापस नहीं मिलेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here