माफी मांगने के बावजूद पूर्व CM चन्नी को फिर भेजा जाएगा Notice, जानें क्या है मामला

Edited By Kalash,Updated: 20 Nov, 2024 11:48 AM

notice will be sent to mp charanjit singh channi again

पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को माफी मांगने के बावजूद महिला आयोग द्वारा दोबारा नोटिस भेजा जाएगा।

पंजाब डेस्क : पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को माफी मांगने के बावजूद महिला आयोग द्वारा दोबारा नोटिस भेजा जाएगा। दरअसल बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह ने महिलाओं को लेकर दिए गए अपने विवादित बयान पर माफी मांग ली थी पर वह महिला आयोग के सामने पेश नहीं हुए थे। माफी मांगते हुए चन्नी ने कहा था कि उन्होंने सिर्फ सुना-सुनाया एक चुटकुला प्रचार के दौरान कहा था। उनका किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। अगर फिर भी किसी को बुरा लगा हो तो वह हाथ जोड़ कर माफी मांगते हैं। उन्होंने अपने माफीनामे में कहा कि उनका इरादा किसी महिला या किसी जाति को ठेस पहुंचाना नहीं था। महिलाओं ने उन्हें विजेता बनाया है और कहा कि उनके परिवार ने उन्हें विनम्रता से माफी मांगना सिखाया है।

महिला आयोग के दफ्तर आकर स्पष्टीकरण दें चन्नी : राज लाली गिल

वहीं महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल ने कहा है कि अगर वे कह रहे हैं कि उन्हें नोटिस नहीं मिला तो पूर्व मुख्यमंत्री को दोबारा नोटिस जारी किया जाएगा। हमने उन्हें ई-मेल के जरिए भी नोटिस भेजा है और फिर दोबारा भेज देंगे। वह अपना स्पष्टीकरण महिला आयोग के दफ्तर में आकर दें कि क्योंकि इस तरीके से उन्होंने किसी भाईचारे को या महिला को निशाना बनाया है। अगर फिर भी उन्होमने दूसरे नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया को फिर वह डी.जी.पी. को पत्र लिखेंगे।     

गिल ने कहा कि उन्हें लगता है कि चन्नी समझ रहे हैं कि वह पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं और वह किसी के प्रति जवाबदेह नहीं होंगे और वह आयोग के पास क्यों जाएं लेकिन वह भूल गए हैं कि जिन्होंने उन्हें पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया था वह पंजाब के उन लोगों को निशाना बना रहे हैं। ये लोग चन्नी को भी सबक सिखाएंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले में अगर उन्हें लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखना पड़ा तो वह भी लिखेंगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!