Edited By Kamini,Updated: 21 Mar, 2022 02:22 PM

राज्यसभा चुनाव 31 मार्च को होने जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने आज पंजाब से राज्यसभा के लिए 5 उम्मीदवारों................
जालंधर: राज्यसभा चुनाव 31 मार्च को होने जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने आज पंजाब से राज्यसभा के लिए 5 उम्मीदवारों की घोषणा की है। इनमें जालंधर के क्रिकेटर हरभजन सिंह, फगवाड़ा में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के अशोक मित्तल, आम आदमी पार्टी के पंजाब सह प्रभारी राघव चड्ढा, लुधियाना के उद्योगपति संजीव अरोड़ा और दिल्ली के आई.आई.टी. प्रोफेसर डॉ. संदीप पाठक शामिल हैं।
नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है। इसके तहत क्रिकेटर हरभजन सिंह ने राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वहां डॉ. संदीप पाठक और दिल्ली के विधायक राघव चड्ढा ने भी राज्यसभा के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया।

इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत बड़ा दिन है और वह अपनी मां के साथ नामांकन दाखिल करने आए हैं। अरविंद केजरीवाल ने उन पर भरोसा दिखाया है जो उन्हें इतनी कम उम्र में यहां भेजा हैँ। राघव चड्ढा ने कहा कि वह कोशिश करेंगे भगवंत मान की कमी सांसद में दिखे।

वहीं हरभजन सिंह ने कहा कि वह कोशिश करेंगे कि खेल के जरिए युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जोड़े और इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाया जाए। आगे उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य खेलों को बढ़ावा देना होगा। इसके अलावा सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा। गौरतलब है कि हरभजन सिंह जालंधर के रहने वाले हैं और मुख्यमंत्री भगवंत मान के करीबी हैं। सी.एम. भगवंत मान हरभजन सिंह को स्पोर्ट्स यूनीवर्सिटी की बागडोर भी सौंप सकते हैं।


अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here