Edited By Urmila,Updated: 03 Jul, 2022 12:32 PM

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आरोपियों को पकड़ने के लिए गहराई से जांच जारी है जिसके चलते कई शार्प शूटर्स, गैंगस्टरों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी किया गया...
चंडीगढ़ः सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आरोपियों को पकड़ने के लिए गहराई से जांच जारी है जिसके चलते कई शार्प शूटर्स, गैंगस्टरों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी किया गया है। सूत्रों के अनुसार सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच अब एन.आई.ए. के हाथों में आ गई। सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गुत्थी सुलझाने को लेकर एन.आई.ए. टीम ने इस मामले में धमाकेदार एंट्री की है। इस दौरान एन.आई.ए. ने यू.पी. के बुलंदशहर के खुर्जा में छापेमारी की। एन.आई.ए टीम ने रेड दौरान नदीम को हिरासत में लिया जो कुर्बान-इरमान गैंग का मैंबर है। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में नदीम एक बहुत कड़ी बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार एन.आई. टीम ने हत्याकांड से जुड़े तमाम सबूत इकट्ठे करने में जुट गई है।
सूत्रों के अनुसार इस छापेमारी दौरान बुलंदशहर के खुर्जा से हथियारों की तस्करी की भूमिका भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला हत्या में जिस ए.के.-47 का जिक्र किया गया था, जो शार्प शूटर्स को मुहैया करवाई गई थी, वह यू.पी. बुलंदशहर के खुर्जा से खरीदी गई थी। आरोपियों ने यह ए.के.-47 बुलंदशहर के खुर्जा से 8 लाख रुपए में खरीदी गई थी।
जिक्रयोग्य है कि लॉरेंस बिश्नोई ने पूछताछ के दौरान कुर्बान-इमरान गैंग का नाम लिया था। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कुर्बान-इमरान गैंग अवैध हथियारों का कारोबार करता है। कहा जा रहा है कि 2016 में इसे गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था, उस समय इनसे अवैध हथियारों का बहुत बड़ा जखीरा बरामद हुआ था। इस एन.आई.ए. की बड़ी कार्रवाई के बाद नदीम से गहराई से पूछताछ की जाएगी जिसके चलते और बड़े खुलासे भी हो सकते हैं।
गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर आरोपियों द्वारा बनाया गय प्लान, रेकी बहुत बड़े स्तर पर की गई थी जिसके चलते हमलावर वारदात देने में कामयाब भी हुए। आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गहराई से जांच करने को लेकर परिवार द्वारा सरकार से एन.आई.ए. या सी.बी.आई. से जांच करने की मांग की गई थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here