Edited By Vatika,Updated: 11 Dec, 2024 01:33 PM
एनआईए की टीम ने पास के गांव माझी में भारतीय सेना में तैनात एक जवान के घर पर की छापेमारी।
भवानीगढ़(कांसल): स्थानीय शहर के पास एक गांव में भारतीय सेना में कार्यरत एक जवान के घर पर आज सुबह एनआईए द्वारा छापा मारकर तलाशी लेने की खबर मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने शक के आधार पर पास के गांव माझी में भारतीय सेना में तैनात एक जवान के घर पर छापेमारी की।
जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से सुबह करीब साढ़े 6 बजे उक्त जवान के घर पर छापेमारी की और करीब दो से ढाई घंटे तक उक्त जवान के घर की तलाशी ली। परिवार के सदस्यों से पूछताछ की गई और उनके मोबाइल फोन की भी जांच की गई। इस संबंध में परिजनों से बात करने पर उक्त जवान के भाई ने बताया कि आज सुबह उनके घर पर अप्रत्याशित रूप से भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची और पुलिस अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की तथा घर की तलाशी भी ली गयी उनके घर से कुछ भी गलत नहीं मिला और न ही पुलिस उनके घर से कोई मोबाइल या अन्य कोई सामान लेकर गई है। उसने बताया कि उसका भाई भारतीय सेना में तैनात है और उस भाई के नाम का मोबाइल फोन का सिम कार्ड उसकी भाभी यानी फौजी की पत्नी के पास चलता है।
उन्होंने बताया कि जब उनकी भाभी अपने पेके घर गयी हुई थी तो उसकी भाभी के भाई ने अपनी बहन के फोन से किसी व्यक्ति से बातचीत किये जाने के आधार पर पुलिस ने आज उनके घर पर शक के आधार पर छापेमारी की। उन्होंने कहा कि हमने जांच करने आई टीम को बताया कि हम उक्त व्यक्ति को नहीं जानते और न ही उससे हमारा कोई लेना-देना है। एनआईए की इस छापेमारी के संबंध में भवानीगढ़ सब डिवीजन के डीएसपी राहुल कौंसल से बात करने पर उन्होंने कहा कि एनआईए द्वारा आज गांव माझी में छापेमारी की गई है और एनआईए ने यह छापेमारी किस आधार पर की है हमें नहीं पता क्योंकि उन्होंने पूरे मामले को गुप्त रखा है। उन्होंने कहा कि हमने एनआईए टीम को सिर्फ सुरक्षा के लिए पुलिस बल उपलब्ध कराया था।