पंजाब बंद में परेशानी से बचने के लिए खबर, क्या रहेगा बंद और क्या रहेगा खुला! पढ़ें पूरी डिटेल

Edited By Kalash,Updated: 28 Dec, 2024 02:21 PM

news to avoid trouble during punjab bandh

किसानों द्वारा 30 दिसंबर को किए गए पंजाब बंद के आह्वान को सफल बनाने के लिए लगातार मीटिंगे की जा रही हैं।

पटियाला: किसानों द्वारा 30 दिसंबर को किए गए पंजाब बंद के आह्वान को सफल बनाने के लिए लगातार मीटिंगे की जा रही हैं। इस संबंध में किसान नेता सरवन सिंह पंधेर खुद बाजार में जाकर दुकानदारों और रेहड़ी वालों से बंद का समर्थन करने की अपील कर रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने स्पष्ट किया है कि आपातकालीन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, शादी के वाहन, जरुरी इंट्रव्यू के लिए जाने वाले या विदेश जाने के लिए हवाईअड्डे जाने वाले लोगों को बंद से राहत दी गई है। बंद के दौरान इन लोगों को किसी भी तरह की परेशान नहीं आने दी जाएगी। 

उन्होंने कहा कि सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक पंजाब बंद रहेगा। पंजाब बंद की जानकारी देने वाले पोस्टर जगह-जगह लगाए गए हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसकी जानकारी पहुंच सके और आम जनता को कम से कम असुविधा का सामना करना पड़े। उन्होंने कहा कि बाजारों के साथ-साथ सड़कों और रेल मार्ग को भी जाम किया जाएगा। उन्होंने सभी पंजाबियों से अपील की है कि वे पंजाब के व्यापक हितों को ध्यान में रखते हुए अपने कारोबार बंद कर सहयोग करें।

इस बंद के दौरान रेल यातायात भी पूरी तरह बंद रहेगा। बंद को पूरी तरह सफल बनाने के लिए किसान खुद सड़कों पर उतरेंगे। इसलिए विभिन्न धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों से अपील की गई है। इस दौरान पंजाब के सरकारी दफ्तरों को भी बंद रखने का ऐलान किया गया है।

दूसरी ओर मिनीबस ऑपरेटर्स एसोसिएशन पंजाब ने भी बंद को समर्थन देने का ऐलान किया है। मिनीबस ऑपरेटर्स एसोसिएशन पंजाब के अध्यक्ष बलदेव सिंह बब्बू और जिला अध्यक्ष सविंदर सिंह ने कहा कि हक के लिए संघर्ष कर रहे संगठनों ने 30 दिसंबर को पंजाब बंद करने का जो फैसला लिया है, हम उसका पूरा समर्थन करेंगे क्योंकि दिन-ब-दिन कर्ज के बोझ तले दब रहे किसान को बचाना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि 30 दिसंबर को अमृतसर जिले में कोई भी बस नहीं चलेगी और इस दिन आम लोगों को भी अपने कारोबार बंद रखकर किसान संगठनों का समर्थन करना चाहिए। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!