Edited By Kamini,Updated: 20 Feb, 2025 03:40 PM

गाड़ी में बैठकर शराब पीने वालों के लिए अहम खबर सामने आई है।
जालंधर : गाड़ी में बैठकर शराब पीने वालों के लिए अहम खबर सामने आई है। दरअसल, जालंधर पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने और सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार जालंधर पुलिस ने 306 वाहनों की जांच की और 41 चालान जारी किए गए।
सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाने के प्रयास में, जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 16 फरवरी और 19 फरवरी 2025 को रात के दौरान एक विशेष इनफोर्समेंट अभियान शुरू किया, जिसमें नशे में गाड़ी चलाने और वाहनों में शराब पीने वालों को निशाना बनाया गया। ये कार्रवाई रात्रि 8 बजे से 11 बजे के बीच की गई। इस अभियान की निगरानी निर्मल सिंह, पीपीएस, एसीपी सेंट्रल और सिरिवेनेल्ला, आईपीएस, एसीपी मॉडल टाउन, जालंधर द्वारा की गई। फोकस के मुख्य क्षेत्रों में जालंधर में जिमखाना क्लब और सतलुज चौक के आसपास का क्षेत्र शामिल था।
इस अभियान का नेतृत्व एसएचओ डिवीजन नंबर 4 और बस स्टैंड पोस्ट द्वारा किया गया, जिसमें ट्रैफिक पुलिस, ईआरएस टीम और फील्ड मीडिया टीम (एफएमटी) की सक्रिय भागीदारी रही। इसका मुख्य लक्ष्य वाहनों के अंदर शराब की बिक्री और खपत को रोकना तथा शराब की दुकानों और अहातों के पास नशे में वाहन चलाने को रोकना था, जिससे सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। इस अभियान के दौरान 306 वाहनों की जांच की गई तथा शराब पीने के संदेह वाले चालकों की जांच के लिए श्वास विश्लेषक का उपयोग किया गया।
विभिन्न उल्लंघनों के लिए कुल 41 चालान जारी किए गए, जिनमें शामिल हैं :
• नशे में गाड़ी चलाने के लिए 12 चालान
• बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों के लिए 8 चालान
• हेलमेट न पहनने पर 10 चालान
• दोपहिया वाहन पर तीन बार सवारी करने पर 8 चालान
• दस्तावेजों के अभाव में 3 वाहन जब्त
जालंधर कमिश्नरेट पुलिस सार्वजनिक सुरक्षा बनाए रखने और सार्वजनिक स्थानों पर अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है। सभी निवासियों के लिए अधिक सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए इसी प्रकार के अभियान जारी रहेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here