Edited By Kalash,Updated: 27 Apr, 2025 06:38 PM

स्कूल शिक्षा विभाग के भर्ती बोर्ड को स्वीकृति पत्र भेज दिया गया है तथा भर्ती प्रक्रिया योग्यता आधारित एवं पारदर्शी ढंग से होगी।
चंडीगढ़ (अंकुर): शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए शुरू किए गए ‘शिक्षा क्रांति’ प्रोग्राम के दौरान एक और अहम कदम उठाते हुए पंजाब सरकार द्वारा स्कूली स्तर पर विद्यार्थियों को खेलों से जोड़ने के लिए राज्य भर के प्राइमरी स्कूलों के लिए 2000 पी.टी.आई. अध्यापकों की भर्ती की जाएगी। इन पदों को भरने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के भर्ती बोर्ड को स्वीकृति पत्र भेज दिया गया है तथा भर्ती प्रक्रिया योग्यता आधारित एवं पारदर्शी ढंग से होगी।
पंजाब सरकार द्वारा शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में पंजाब सरकार ने स्कूल अध्यापकों के 13 हजार से अधिक पद भरे हैं, जिनमें 4006 मास्टर कैडर अध्यापक और 7351 ई.टी.टी. अध्यापक शामिल हैं। अब इन पी.टी.आई. अध्यापकों की भर्ती से पंजाब सरकार के सभी स्कूलों में खेल के मैदानों के निर्माण का उद्देश्य पूरा होगा, जिससे विद्यार्थियों को पर्याप्त खेल बुनियादी ढांचा उपलब्ध होगा।
स्कूल शिक्षा विभाग की सचिव अनिंदिता मित्रा ने बताया कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया और पात्रता मानदंड से संबंधित विवरण 7 दिनों के भीतर आधिकारिक वेबसाइट educationrecruitmentboard.com पर उपलब्ध हो जाएंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here