Edited By Vatika,Updated: 24 Jul, 2025 10:45 AM

पंजाब के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है।
चंडीगढ़: पंजाब के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के बाद आज सुबह से ज़्यादातर इलाकों में धूप खिली हुई है। बीते दिनों की बारिश के कारण तापमान में आई गिरावट के बाद अब एक बार फिर से तापमान में हल्का इज़ाफ़ा दर्ज किया गया है। हालांकि, सभी ज़िलों में अधिकतम तापमान अभी भी 35-36 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही बना हुआ है।
पिछले 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश के तापमान में 3.4 डिग्री का इज़ाफा दर्ज किया गया है। 36.5 डिग्री तापमान के साथ बठिंडा सबसे गर्म जिला रहा, वहीं सबसे कम तापमान 23.9 डिग्री पठानकोट में दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, पूरे हफ्ते कई इलाकों में बारिश की संभावना बनी रहेगी। विभाग ने जानकारी दी है कि 29 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। आज भी सभी जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
वहीं, पठानकोट, गुरदासपुर और होशियारपुर जिलों में तेज बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि बाकी जिलों में आज बारिश का असर बहुत ज़्यादा नहीं दिखाई देगा।