Edited By Sunita sarangal,Updated: 12 Mar, 2023 09:06 AM

असल में मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के मंत्री लालचंद कटारूचक्क द्वारा बेरोजगारों को.......
लुधियाना: भगवंत मान सरकार द्वारा पंजाब के 22 जिलों में 1201 नए राशन डिपो अलॉट करने संबंधी नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें सरकार द्वारा जनरल कैटेगिरी, एस.सी./बी.सी., रिटायर्ड फौजी, फ्रीडम फाइटर, अपाहिज वर्ग, महिलाओं द्वारा चलाई जा रही स्वयंसेवी संस्थाओं सहित दंगा पीड़ित एवं आतंकवाद प्रभावित परिवारों को राशन डिपो अलॉट करने की योजना बनाई है।
असल में मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के मंत्री लालचंद कटारूचक्क द्वारा बेरोजगारों को रोजगार मुहैया करवाने के साथ ही पंजाब में सक्रिय अनाज माफिया के खिलाफ शिकंजा कसने के लिए नए राशन डिपो अलॉट करने की रणनीति अपनाई गई है ताकि ठेके पर एक साथ दर्जनों राशन डिपो चलाने वाले अनाज माफिया की कमर तोड़ी जा सके। यहां बताना अनिवार्य होगा कि पंजाब में जहां अधिकतर आटा चक्की मालिकों एवं उनके पारिवारिक सदस्यों के नाम पर राशन डिपो चल रहे हैं जबकि उक्त परिवारों द्वारा राशन डिपो चलाने की आड़ में सरकारी गेहूं की कालाबाजारी का बड़ा गोरखधंधा किया जा रहा है। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के पंजाब प्रधान करमजीत सिंह अडेचा ने मान सरकार द्वारा नए राशन डिपो की अलॉटमैंट को लेकर जारी किए गए नोटिफिकेशन का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार के इस प्रयास से नाजायज तरीके से चल रही राशन डिपुओं की ठेकेदारी प्रथा पर शिकंजा कसेगा।
जिलों को अलॉट हुए इतने राशन डिपो
अमृतसर 156
बरनाला 51
फरीदकोट 06
फाजिल्का 21
फिरोजपुर 47
फतेहगढ़ साहिब 23
गुरदासपुर 18
होशियारपुर 46
जालंधर 135
कपूरथला 18
लुधियाना 169
मालेरकोटला 19
मानसा 15
मोगा 39
पठानकोट 47
पटियाला 169
एस.ए.एस. नगर 15
संगरूर 06
मोहाली 122
रूपनगर 46
श्री मुक्तसर साहिब 33
तरनतारन 10
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here