मान सरकार पर बरसे Navjot Sidhu, CM को दिया Challenge, बोले-"हिम्मत है तो..."

Edited By Vatika,Updated: 25 Sep, 2023 08:33 AM

navjot singh sidhu lashed out at bhagwant mann

इसी बीच सिद्धू ने मुख्यमंत्री को चुनौती दी है कि अगर उनमें हिम्मत है तो

पटियाला: पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित की तरफ से 50,000 करोड़ रुपए के राज्य सरकार की तरफ से लिए गए कर्जे पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि यह कर्ज पंजाब को बर्बाद कर देगा।

 

पंजाब को रंगला की बजाए कंगाल किया 
पंजाब कंगाली के रास्ते पर जा रहा है, इसका भुगतान राज्य के लोगों को करना पड़ेगा। सिद्धू ने कहा कि इससे पहले वह  यही सवाल अकाली सरकार और कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार से भी पूछते रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ डेढ़ साल में ही आम आदमी पार्टी ने 50,000 करोड़ रुपए का कर्ज ले लिया है, जबकि आने वाले 6 महीनों में वह 17,000 करोड़ का कर्ज और लेगी। इस तरह 2 सालों में 67,000 करोड़ का नया कर्ज हो जाएगा। उन्होंने कहा कि गवर्नर की तरफ से पूछा गया सवाल 3 करोड़ पंजाबियों की तरफ से पूछा गया सवाल है। पहले के कर्जे और अब आम आदमी पार्टी की तरफ से लिए गए कर्जे के साथ सिर्फ 36,000 करोड़ रुपए साल के ब्याज में ही चले जाएंगे। पंजाब की आर्थिक स्थिति इतनी दयनीय हो गई है कि राज्य केंद्र की ग्रांटें नहीं ले सकता क्योंकि राज्य के पास केंद्र की ग्रांट के साथ मैचिंग ग्रांट डालने के लिए पैसे नहीं हैं जबकि दक्षिण भारत के राज्य केंद्र की योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। 

सिद्धी की मुख्यमंत्री को चुनौती 
इसी बीच सिद्धू ने मुख्यमंत्री को चुनौती दी है कि अगर उनमें हिम्मत है तो एल-वन (थोक शराब के लाइसैंस) लेने वालों के नाम सार्वजनिक करें। उन्होंने कहा कि सरकार से असीधे तौर पर लोगों से 15-20 हजार करोड़ रुपए का बोझ डाल दिया है। पैट्रोल और डीजल पर वैट और सरचार्ज बढ़ा दिया गया है। तामिलनाडु जैसी सरकारें केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर राज्य का विकास कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जब अमरेन्द्र सिंह की सरकार थी तो उस समय भी वह रेत, नशा और शराब माफिया के बारे में बोलते रहे हैं। अब भी वही माफिया बरकरार है। उन्होंने कहा कि पंजाब की डैड जी.डी.पी. रेशो लगातार बढ़ रही है जो कि श्रीलंका वाले हालातों की तरफ ले जा रही है। पूरे देश की डैड जी.डी.पी. रेशो 34 है जबकि पंजाब की यह रेशो 50 हो गई है। यदि यही सिलसिला जारी रहा तो आने वाले 5-6 सालों में पंजाब को कंगाल राज्य घोषित कर दिया जाएगा। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!