Edited By Subhash Kapoor,Updated: 02 Dec, 2021 06:25 PM

कादियां में कांग्रेस रैली दौरान पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू ने केजरीवाल पर निशाना साधा है। सिद्धू ने कहा कि केजरीवाल पंजाब आकर झूठ की बुनियाद पर हवा बना रहा है, जबकि दिल्ली की हवा खराब चल रही है।
कादियां (ब्यूरो): कादियां में कांग्रेस रैली दौरान पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू ने केजरीवाल पर निशाना साधा है। सिद्धू ने कहा कि केजरीवाल पंजाब आकर झूठ की बुनियाद पर हवा बना रहा है, जबकि दिल्ली की हवा खराब चल रही है। जिक्रयोग्य है कि नवजोत सिद्धू विधानसभा हलका कादियां के विधायक फतेहजंग सिंह बाजवा और विधानसभा हलका श्री हरगोबिन्दपुर से विधायक बलविन्दर सिंह लाडी के नेतृत्व में काहनूंवान दाना मंडी में विशाल रैली में पहुंचे थे।
उन्होंने केजरीवाल पर हमला करते कहा कि कांग्रेस की शीला दीक्षित सरकार समय दिल्ली में 6000 सी.एन.जी. बसें चलतीं थे और आज 3 हजार रह गई हैं। 45 लाख बस सवारी की जगह 25 लाख सवारी रह गई है। उन्होंने कहा कि शीला दीक्षित की सरकार समय मैट्रो के साढ़े तीन फेस कम्पलीट हो गए थे परन्तु केजरीवाल के पास से 4 कम्पलीट नहीं हुए। उन्होंने कहा कि पंजाब आकर केजरीवाल डफलियां बजाता है।
सिद्धू ने कहा कि साढ़े चार साल केजरीवाल पंजाब नहीं आए, जब मैं तस्करों और रेत माफिया के साथ लड़ रहा था तो केजरीवाल तस्करों के पास से घुटने टेक कर माफियां मांग रहा था।
उन्होंने केजरीवाल पर शाब्दिक हमला करते कहा कि वह पंजाब की बेटियों-बहनों को भिखारी समझ कर 1000-1000 रुपए देने के वायदे कर रहा है। एक सवाल का जवाब दें कि आपकी कैबिनेट में कितनी औरतें हैं और दिल्ली में किसी भी बेटी-बहन को कभी हजार रुपया दिया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल लोगों को गुमराह और झूठ बोल रहा है। सिद्धू ने कहा कि वह चुनाव आगे वाली पीढ़ी को बचाने के लिए लड़ेंगे। इस दौरान उन्होंने सुखबीर बादल पर भी हमला किया कि काले खेती कानूनों की नींव इन्होंने ही रखी थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here