Edited By Vatika,Updated: 06 Oct, 2022 12:32 PM

मृतका के पिता सतनाम सिंह के पास गांव और आस-पास के लोग पहुंच रहे हैं।
टांडा उड़मुड़ (परमजीत सिंह मोमी): अमरीका के कैलिफोर्निया में 4 पंजाबियों का अपहरण कर हत्या कर दी गई है। उक्त पंजाबियों के शवों को पुलिस ने कैलिफोर्निया में बरामद किया है।
मौत की खबर जैसे ही जालंधर के भोगपुर के गांव जंडीरा से संबंधित जसलीन कौर के मायके परिवार में पहुंची तो मातम छा गया। जसलीन कौर पत्नी जसदीप सिंह और 8 महीने की बच्ची आरूही, उनके दामाद जसदीप सिंह और उनके भाई अमनदीप सिंह की हत्या की खबर सुनते ही गांव जंडीरा और नजदीक के इलाकों में शौक की लहर फैल गई। मृतका के पिता सतनाम सिंह ने रोते-बिलखते कहा कि हत्यारों ने मासूम बच्ची को भी नहीं छोड़ा। वहीं हत्या की खबर मिलते ही लोगों का तांता उनके घर पर पहुंच रहा है।