Edited By Vatika,Updated: 29 Jul, 2024 02:22 PM

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
लुधियाना (ऋषि): लुधियाना में दहेज के लोभियों ने फिर एक महिला की हत्या कर दी। दहेज में 5 लाख रुपए ना देने पर ससुरालवालों ने एक महिला की जान ले ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
मृतका के पिता हरदीप सिंह निवासी अमृतसर का कहना है कि उसकी बेटी सिमरप्रीत कौर (27) की शादी फरवरी 2023 में लुधियाना इंपिंद्र सिंह से हुई थी, जो चीमा चौक पर चिकन कार्नर चलता है। शादी के बाद दोनों का एक 5 महीने का बेटा भी है। पिता का कहना है कि अपनी हैसियत से ज्यादा उन्होंने दहेज दिया लेकिन शादी के बाद भी वह दहेज की मांग करते रहे। 5 लाख रुपए की मांग पूरी ना होने पर बेटी को बेरहमी से पीटा। गत दिवस बेटे के मकान मालिक का फोन आया कि आपकी बेटी को उससे ससुराल वालों द्वारा पीटा जा रहा है।
इसके कुछ ही देर बाद फिर फोन आया की बेटी की मौत हो गई है, जिसके तुरंत बाद घर वाले लुधियाना भागे। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को डी.एम.सी. अस्पताल पहुंचाया। वहीं परिजनों का कहना है कि ससुराल वालों ने बेटी की हत्या की है। फिलहाल पुलिस ने मृतका के परिजनों के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here