Edited By swetha,Updated: 04 Feb, 2020 01:43 PM

लहरागागा में गोलियां मारकर नौजवान की हत्या करने के बाद लुटेरे उसकी आई-ट्ंवटी कार लेकर फरार हो गए।
संगरूरः लहरागागा में गोलियां मारकर नौजवान की हत्या करने के बाद लुटेरे उसकी आई-ट्ंवटी कार लेकर फरार हो गए। पता चला है कि युवक हरियाणा से अपनी मां की दवाई लेकर वापिस आ रहा था। जाखल चूलड़ गांव के नजदीक कुछ लुटेरों ने उसकी गाड़ी पर फायरिंद कर दी। इसमें युवक की मौत हो गई और लुटेरे गाड़ी लेकर फरार हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।