पति से झगड़े के बाद 2 बच्चों की मां ने उठाया खौफनाक कदम, जंगल से मिली लाश

Edited By Tania pathak,Updated: 11 Aug, 2020 04:39 PM

mother of 2 children took frightful step after quarreling with husband

पुलिस ने लाश उतार कर जी. ऐम. सी. ऐच. -16 पहुँचाया, जहाँ डाक्टरों ने उसे मृतक करार...

चंडीगढ़ (सुशील): सैक्टर-43 बस स्टैंड के सामने जंगल वाले इलाके में से सोमवार की बीती रात एक महिला की लटकती हुई लाश बरामद की गई है। महिला ने दुपट्टे से फंदा लगाया हुआ था। पुलिस ने लाश उतार कर जी. ऐम. सी. ऐच. -16 पहुँचाया, जहाँ डाक्टरों ने उसे मृतक करार दिया।

जानकारी मुताबिक मृतक महिला सैक्टर -52 की रहने वाली है। उसके 2 बच्चे हैं और पति के साथ हुए झगड़े के बाद उसने फंदा लगा लिया। इस की सूचना एक राहगीर की तरफ से पुलिस को दी गई थी कि सैक्टर -43 बस स्टैंड नज़दीक एक महिला पेड़ के साथ लटक रही है, जिस के बाद कंट्रोल रूम के मुलाजिमों ने मामलो की सूचना सैक्टर -36 थाना पुलिस को दी। सैक्टर -36 थाना प्रभारी रणजोत सिंह और सैक्टर -43 बस स्टैंड चौंकी इंचार्ज मौके पर पहुँचे। जांच दौरान घटना वाली जगह से किसी तरह का कोई खुदकुशी नोट नहीं मिला है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!