जालंधर के इस मेन चौक में मिड-डे मील कुक यूनियन की नारेबाजी, कर रही ये मांग

Edited By Urmila,Updated: 29 Jun, 2024 01:59 PM

mid day meal cooks came out on the streets and raised slogans

जालंधर पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के चलते पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान अपनी पार्टी के उम्मीदवार को जिताने के लिए अपनी पूरी सरकार के साथ जालंधर में डेरा डाले हुए हैं।

जालंधर: जालंधर पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के चलते पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान अपनी पार्टी के उम्मीदवार को जिताने के लिए अपनी पूरी सरकार के साथ जालंधर में डेरा डाले हुए हैं। अपनी मांगों को लेकर सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए दोपहर का खाना बनाने वाली मिड-डे मील कुक यूनियन पंजाब की सैकड़ों कुक महिलाओं ने अपनी जायज मांगों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष करम चंद चंडालिया के नेतृत्व में जालंधर में पंजाब सरकार का घेराव किया। इस अवसर पर मालवा के प्रमुख मजदूर नेता विजय धीर एडवोकेट, पल्लेदारों के प्रदेश नेता केवल सिंह पूर्व सांसद, क्रांतिकारी भट्टा मजदूर यूनियन के अध्यक्ष प्रवीण कुमार शर्मा ने विशेष रूप से आज के धरने में शामिल हुए और मजदूरों को संबोधित किया।

PunjabKesari

पंजाब के अलग-अलग शहरों से आई मिड-डे मील कुक महिलाओं ने केंद्र की मोदी सरकार व पंजाब की पंजाब की भगवंत मान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कुक महिलाओं ने दोनों सरकारों को खरी-खोटी सुनाई। इस मौके पर मिड-डे मील कुकों की भारी संख्या के कारण नकोदर चौक पर जाम लग गया।

इस अवसर पर कुक महिलाओं की भारी एकत्रता को  संबोधित करते हुए मिड-डे मील कुक यूनियन पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष करम चंद चंडालिया, मालवा के प्रमुख श्रमिक नेता विजय धीर एडवोकेट और क्रांतिकारी भट्ठा मजदूर यूनियन के अध्यक्ष प्रवीण कुमार शर्मा ने कहा कि  पंजाब में मंत्री भगवंत सिंह जी के नेतृत्व में सरकार बने लगभग ढाई साल हो गए हैं। सरकार मिड डे मील यूनियन के साथ कई बार बैठकें कर चुहीं लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।

चंडालिया और धीर ने बताया कि पूरे दिन आग के सामने बैठकर बच्चों के लिए दोपहर का खाना बनाने वाले मिड-डे मील कुकों को प्रति माह 3000 रुपये यानी प्रतिदिन 100 रुपये मिलते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार मिड डे मील कुकों के साथ  गुलामों से भी बदतर व्यवहार कर रही है।

मिड डे मील कुक यूनियन की मांगों का खुलासा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष करम चंद चंडालिया ने कहा कि उनके संघ की मुख्य मांग है कि पड़ोसी राज्य हरियाणा के बराबर मिड डे मील कुकों को 7000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाए। स्कूलों में कार्यरत सफाई कर्मियों को 10 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाए तथा स्कूलों में तैनात चौकीदारों का वेतन बढ़ाया जाए।

इस अवसर पर कमलजीत कौर, रुकसाना बेगम, मुमताज बेगम, नरिंदर कौर, परमजीत कौर, कमलजीत कौर मधो के, संध्या घारू, कुलविंदर कौर, लवली, संतोष, अमरजीत कौर, रिंकी, लक्ष्मी, मंजीत कौर, जसविंदर कौर, संदीप कौर, बूटा सिंह, हाकम सिंह, कुलविंदर सिंह, वीरपाल कौर, गुलाब कौर, संतरो देवी, सुमन, गुलशन कौर विशेष रूप से उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!