Edited By Radhika Salwan,Updated: 29 Jun, 2024 04:51 PM
एक विधवा महिला द्वारा उसे और उसके प्रेमी के रिश्ते को सुरक्षा देने की खबर सामने आई है।
पंजाब डेस्क: एक विधवा महिला द्वारा उसे और उसके प्रेमी के रिश्ते को सुरक्षा देने की खबर सामने आई है। रिश्ते में सहमति से रहने के लिए विधवा ने उसके और उसके प्रेमी की सुरक्षा की मांग की अपील की है। बता दें कि पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने पहली शादी से हुए बच्चों के नाम एक-एक लाख की एफडी करवाने को लेकर प्रेमी को जवाब दाखल करने का हुक्म दिया है। हाई कोर्ट का कहना है कि इस रिश्ते को सुरक्षा देने से पहले बच्चों का भविष्य सुरक्षित करना जरूरी है।
महिला ने कोर्ट में याचिका दर्ज करते बताया कि उसके पति की 2022 में मौत हो गई थी, जिससे उसके दो बच्चे भी हैं। उसने बताया कि पति की मौत के बाद वह अपने प्रेमी के साथ रहने लगी थी। उसका कहना है कि उसके ससुराल वाले और मायके वाले उसके प्रेमी के साथ उसके रिश्ते को मंजूर नहीं कर रहे हैं। वह इसलिए मांग कर रही है कि उन्हें सहमति के साथ रहने के लिए सुरक्षा प्रदान की जाए। हाई कोर्ट ने कहा कि इस मामले में आगे की सुनवाई करने से पहले बच्चों का भविष्य सुरक्षित करना जरूरी है।