Edited By Vatika,Updated: 04 Dec, 2020 02:38 PM

हंबड़ा रोड स्थित मयूर विहार में हुए हत्याकांड के मामले में मृतक गरिमा के भाई गौरव ने सोशल साइट्स फेसबुक पर एक स्टेटस डाला है और मदद मांगी है।
लुधियाना (राज): हंबड़ा रोड स्थित मयूर विहार में हुए हत्याकांड के मामले में मृतक गरिमा के भाई गौरव ने सोशल साइट्स फेसबुक पर एक स्टेटस डाला है और मदद मांगी है। उसमें गौरव ने कहा है कि राजीव सौंदा के सुसाइड नोट में लिखा है कि उनके साथ पैसे का लेन-देन था और धमकाते थे मगर उसका या उसके पिता का राजीव सौंदा से कोई पैसे का लेन-देन नहीं था। उनकी तरफ से कोई धमकी नहीं दी गई थी। उल्टा राजीव, उसकी बहन और भांजे को मैंटली टॉचर्र करता था। उसने मदद की मांग की है । वहीं दूसरी तरफ मामले की जांच चल रही है, पुलिस भी अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है।
यहां बतातें चले कि बिल्डर राजीव सौंदा ने 24 नवंबर को अपनी पत्नी, बेटे, बहु और 13 साल के पोते का कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या कर दी थी। मरने से कुछ देर पहले 13 साल के बच्चे ने अपने मामा को कॉल की थी मगर उनके पहुंचने से पहले ही राजीव वारदात को अंजाम दे चुका था और उनके सामने ही गाड़ी लेकर फरार हो गया था, जिसकी गाड़ी कुछ दूर घुर्घटनाग्रस्त हो गई थी और उसमें आग लग गई थी। वहां से राजीव पैदल ही भाग निकला और जगरांव पहुंच गया था जहां उसने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को घर से एक सुसाइट नोट मिला था। उसमें उसने मौत का जिम्मदेरान गरिमा के भाई और पिता को ठहराया था।