रंगे हाथो पकड़ा गया मंडी सुपरवाइजर, पूरा मामला जान आप भी रह जाएंगे दंग

Edited By Kamini,Updated: 16 Apr, 2025 06:51 PM

mandi supervisor arrested taking bribe

आरोपी को अनाज मंडी काहनूवान के एक आढ़ती द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

काहनूवान (हरजिन्दर सिंह गोराया) : राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने बुधवार को गुरदासपुर जिले में बड़ी कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार, विजिलेंस ने मार्केट कमेटी काहनूवान में तैनात मंडी सुपरवाइजर रशपाल सिंह को 7 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि उक्त आरोपी को अनाज मंडी काहनूवान के एक आढ़ती द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क कर बताया कि मार्केट कमेटी काहनूवान ने दिसंबर 2024 में उनकी फर्म पर गलत तरीके से 18,610 रुपये का जुर्माना लगाया था। मामले को सुलझाने के बार-बार प्रयास करने के बावजूद मार्केट कमेटी के अधिकारियों ने जुर्माना वापस लेने से इनकार कर दिया। गेहूं खरीद का मौसम नजदीक आ रहा था, जिसके कारण शिकायतकर्ता को अपनी दूसरी फर्म, जो उसकी मां के नाम पर पंजीकृत है, के समाप्त हो चुके लाइसेंस को नवीनीकृत कराना था। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि जब उसने दोनों मामलों को निपटाने के लिए आरोपी रशपाल सिंह से संपर्क किया तो मंडी सुपरवाइजर ने 8 हजार रुपये रिश्वत की मांग की, लेकिन उसके जोर देने पर रिश्वत की राशि घटाकर 7 हजार रुपये कर दी गई।

प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद अमृतसर रेंज की विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया, जिसके दौरान रशपाल सिंह को 2 सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 7 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया गया। इस संबंध में उक्त आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत विजिलेंस ब्यूरो पुलिस स्टेशन, अमृतसर रेंज में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की आगामी जांच जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!