Edited By Vatika,Updated: 01 Apr, 2022 12:05 PM

भगवंत मान की सरकार आते ही लगातार पंजाब के लिए बड़े ऐलान किए जा रहे हैं।
चंडीगढ़ः भगवंत मान की सरकार आते ही लगातार पंजाब के लिए बड़े ऐलान किए जा रहे हैं। शुक्रवार को आप सरकार की तरफ से पुलिस विभाग के अधिकारियों को लेकर बड़ा फैसला किया गया है।
मान सरकार ने नोटिस जारी करते हुए पुलिस कर्मचारी और बड़े अधिकारी की प्राईवेट गाड़ियों में सायरन या हूटर लगाने पर पाबंदी लगा दी है। अगर कोई ऐसा करता पाया गया और किसी संस्था या व्यक्ति की तरफ से शिकायत मिलती है तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार का कहना है कि ऐसे हूटर और सायरन लोगों में परेशानी पैदा करते है और ये आवाज प्रदूषण भी फैलाता है।