Edited By VANSH Sharma,Updated: 07 Aug, 2025 08:07 PM

पंजाब स्टेट इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में लुधियाना की सीनियर महिला टीम का शानदार प्रदर्शन।
लुधियाना (विक्की): पंजाब स्टेट इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में लुधियाना की सीनियर महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल मुकाबले में नवांशहर की टीम को 7 विकेट से हरा दिया। यह मैच न्यू चंडीगढ़ के पीसीए ग्राउंड ‘बी’ में खेला गया।
नवांशहर की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी की, लेकिन उनकी पूरी पारी 45.1 ओवर में सिर्फ 108 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से सीरत कौर ने सबसे ज़्यादा 49 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाज़ कुछ खास योगदान नहीं दे सके।
लुधियाना की गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। वर्षा रानी ने 10 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट लिए। समृद्धि सैनी को 3 विकेट और सीमा पुरोहित को 2 विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करते हुए लुधियाना की टीम ने 32.1 ओवर में 111 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। अकांक्षा सैनी ने 83 गेंदों में 55 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल था। मन्या शर्मा ने 17 रन बनाए और दिव्या राजपूत 5 रन बनाकर नॉटआउट रहीं।
नवांशहर की ओर से गेंदबाज़ी में प्रतिभा ने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 8 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि बलजीत कौर को 1 विकेट मिला। इस जीत के साथ लुधियाना की टीम ने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here