पंजाब इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट: लुधियाना महिला टीम की जबरदस्त जीत, सेमीफाइनल में Entry

Edited By VANSH Sharma,Updated: 05 Aug, 2025 08:27 PM

ludhiana women s team wins tremendously enters semi finals

पंजाब स्टेट इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट में लुधियाना महिला सीनियर टीम का शानदार प्रदर्शन।

लुधियाना (विक्की): पंजाब स्टेट इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट में लुधियाना महिला सीनियर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाजिल्का को 139 रनों से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। यह मुकाबला पीसीए ग्राउंड, न्यू चंडीगढ़ में खेला गया।

लुधियाना की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 42 ओवरों में 196 रन बनाए। टीम की ओर से मंन्या शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 56 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 56 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अवनीत कौर संधू ने 72 गेंदों पर 35 रन और आकांक्षा सैनी ने 19 रनों का अहम योगदान दिया।

फाजिल्का की ओर से अलिशा मेहता ने प्रभावशाली गेंदबाज़ी करते हुए 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके और टीम को वापसी दिलाने की कोशिश की। हालांकि, उनकी यह कोशिश बल्लेबाज़ों के कमजोर प्रदर्शन की वजह से सफल नहीं हो सकी।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी फाजिल्का की टीम मात्र 25 ओवरों में 57 रन पर ढेर हो गई। टीम की ओर से सिर्फ अलिशा मेहता ने संघर्ष किया और 73 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 37 रन बनाए। बाकी कोई भी बल्लेबाज़ दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका।

लुधियाना की गेंदबाज़ी में वर्शा रानी ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 6 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं, परीनीता सरोहा ने भी कसी हुई गेंदबाज़ी करते हुए 8 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इस जीत के साथ लुधियाना महिला टीम ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में दमदार अंदाज़ में प्रवेश कर लिया है और ट्रॉफी की ओर एक क़दम और बढ़ा लिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!