Edited By Urmila,Updated: 29 Jul, 2025 11:33 AM

फोकल प्वाइंट व चंडीगढ़ रोड के साथ लगते इलाकों में हुई जोरदार बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए।
लुधियाना (मुकेश): फोकल प्वाइंट व चंडीगढ़ रोड के साथ लगते इलाकों में हुई जोरदार बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। पुलिस कालोनी व मोती नगर, सैक्टर 39 में आधी दर्जन से ज्यादा सीवर के गटर फटने व सड़क टूटकर धंस जाने के कारण राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
इस दौरान अनेक दोपहिया वाहन चालक, ऑटो, ई-रिक्शा गड्ढों में फंसकर पानी में पलट गए। मौके पर ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मचारी ड्यूटी के साथ पानी में गिरने व फंसने वालों की मदद करते दिखाई दिए। उद्योगपति रजनीश आहूजा, राहुल आहूजा, पवन शर्मा, साजन गुप्ता, प्रधान दर्शन सिंह, सुरिंद्र सिंह अलवर, सन्नी अलवर, शमशेर सिंह अलवर ने कहा कि बारिश ने फोकल प्वाइंट व चंडीगढ़ रोड इलाकों की बुरी तरह धुलाई कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here