Edited By Subhash Kapoor,Updated: 22 Jul, 2025 11:02 PM

नगर निगम का स्टाफ/कर्मचारी मंगलवार सुबह से ही बारिश के पानी की जल्द से जल्द निकासी के लिए क्षेत्रों में सक्रिय रहा।
लुधियाना : नगर निगम का स्टाफ/कर्मचारी मंगलवार सुबह से ही बारिश के पानी की जल्द से जल्द निकासी के लिए क्षेत्रों में सक्रिय रहा। इसी कड़ी में पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा और नगर निगम कमिश्नर आदित्य डिचलवाल ने हम्बड़ा रोड पर स्थिति का जायज़ा लेने के लिए संयुक्त निरीक्षण किया। बारिश के पानी की त्वरित निकासी और यातायात की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह संयुक्त निरीक्षण किया गया। कार्य को तेज़ी से पूरा करने के लिए ज़रूरी निर्देश जारी किए गए और स्टाफ को नियमित रूप से रोड जालियों और सीवरेज लाइनों की सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। इस दौरान फील्ड निरीक्षण के दौरान मुख्य इंजीनियर रविंदर गर्ग, कार्यकारी इंजीनियर एकजोत सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि फील्ड स्टाफ के अलावा, सीवरेज लाइनों और रोड जालियों की सफाई के लिए शहरभर में 19 जेटिंग-कम-शक्शन मशीनें और शक्शन टैंक भी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा, बुढ़ा दरिया की सफाई और गाद निकालने का कार्य भी नियमित रूप से किया जा रहा है, और अधिकारियों द्वारा स्थिति की निरंतर निगरानी की जा रही है। नगर निगम की टीमों ने ढोका मोहल्ला, कुंदनपुरी, उपकार नगर, रानी झांसी रोड जैसे निचले क्षेत्रों में भी निगरानी रखी ताकि बारिश के पानी की निकासी जल्द से जल्द सुनिश्चित की जा सके।
पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा और नगर निगम कमिश्नर आदित्य डेचलवाल ने बताया कि मंगलवार को शहर में भारी बारिश हुई। नगर निगम के कर्मचारी पानी की निकासी के लिए पूरी तरह चौकस रहे और थोड़े ही समय में अधिकतर क्षेत्रों से पानी निकाल लिया गया।