Edited By Vatika,Updated: 22 Jul, 2025 01:36 PM

शहरवासियों के लिए बारिश गर्मी से राहत दिलाने की बजाय आफत बन गई है।
लुधियाना (खुराना): शहरवासियों के लिए बारिश गर्मी से राहत दिलाने की बजाय आफत बन गई है। इससे तापमान में भारी गिरावट आई है, लेकिन बारिश का पानी घरों में घुसने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है।
राहों रोड की मुख्य सड़कों पर भारी बारिश का पानी जमा होने से यहां बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। गौरतलब है कि यह मुख्य सड़क शहर के कई इलाकों को जोड़ती है, यहां बारिश का पानी जमा होने से सैकड़ों इलाकों के लोगों को अपने ज़रूरी काम निपटाने के लिए तरह-तरह के पापड़ बेलने पड़ रहे हैं। यहां तक कि इलाके के स्कूलों में बच्चों की संख्या भी बेहद कम रह गई है। इलाका निवासियों ने ज़िला प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए लोगों के लिए किश्तियां मुहैया करवाने की मांग की है।