Edited By Subhash Kapoor,Updated: 08 Jul, 2025 08:03 PM

चहार बाग के कथित महाठग विकास शर्मा उर्फ चीनू की ठगी की कहानियों ने एक बार फिर लोगों को हैरान कर दिया है।
जालंधर : चहार बाग के कथित महाठग विकास शर्मा उर्फ चीनू की ठगी की कहानियों ने एक बार फिर लोगों को हैरान कर दिया है। इस बार मामला किसी दूर-दराज़ के व्यक्ति का नहीं, बल्कि उसके घर के सामने वर्षों से आटो मैकेनिक का काम करने वाले पड़ोसी का है, जिसे उसने अपने लालच और चालाकी से ऐसा फंसाया कि न दुकान बिकी, न पैसा वापस मिला।
अश्विनी कुमार, जो विकास शर्मा के घर के सामने सड़क किनारे मैकेनिक का काम करते हैं, ने खुलासा किया कि चीनू ने उनसे उनकी दुकान खरीदने की बात की थी। पहले सौदा 9 लाख रुपए में तय हुआ, 1 लाख रुपए बयाना भी दिया, लेकिन बाद में धीरे-धीरे सौदे को तोड़ने की चालें चलने लगा। कभी दुकान के दाम घटाता, तो कभी रजिस्ट्री की बात टालता रहा। नतीजा ये हुआ कि अश्विनी न तो दुकान किसी और को बेच पाए और न ही चीनू से निपट सके।
अपने ही मोहल्ले में फैलाया फ्रॉड का जाल
चीनू की ठगी महज अजनबियों तक सीमित नहीं रही। उसने अपने ही जानकारों, रिश्तेदारों और यहां तक कि आसपास काम करने वालों को भी नहीं बख्शा। जानकारों के मुताबिक, उसका मकसद साफ था — लोगों को ‘बयाना’ देकर सौदा पक्का दिखाना और फिर उन्हें उलझाकर अपनी शर्तों पर लाना।

गायब हुए आरोपी, लग्जरी गाड़ियां भी साफ
हाईटेक कमिश्नरेट पुलिस करोड़ों की ठगी के इस मामले में अब तक विकास शर्मा, उसके बेटों कार्तिक और वंश, साले शैलेद स्याल और साथी तरविंदर सिंह को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। दावा जरूर किया गया कि पुलिस छापेमारी कर रही है, लेकिन चीनू अटैची और बैग लेकर घर से फरार हो गया। चौंकाने वाली बात यह है कि उसके घर के बाहर खड़ी लग्जरी गाड़ियां भी गायब हो चुकी हैं। ऐसा माना जा रहा है कि फरार होने से पहले उसने सबूत और अपनी संपत्ति ठिकानों पर पहुंचा दी।