Edited By Subhash Kapoor,Updated: 22 Jul, 2024 06:46 PM
महानगर के एक होटल में युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बस स्टैंड के नजदीक एक होटल में युवक ने संदिग्ध हालातों में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है, जिसके बाद होटल स्टाफ कर्मियों में हड़कंप मच गया।
लुधियाना : महानगर के एक होटल में युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बस स्टैंड के नजदीक एक होटल में युवक ने संदिग्ध हालातों में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है, जिसके बाद होटल स्टाफ कर्मियों में हड़कंप मच गया। इस बात का पता होटल स्टाफ को तब चला, जब युवक द्वारा दूसरे दिन चैकआऊट नहीं किया गया। स्टाफ कर्मियों ने जब दरवाजा तोड़कर अंदर देखा कि युवक का शव पंखे से लटक रहा था। मृतक की पहचान अमृतपाल निवासी गोइंदवाल के रूप में हुई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- Punjab : शिक्षा विभाग ने स्कूलों को जारी किए सख्त निर्देश
इस संबंधी जानकारी देते पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आज सुबह उन्हें होटल में युवक द्वारा सुसाइड करने की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर जाकर देखा तो युवक का शव होटल के कमरे में पंखे से लटक रहा था। शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा मामले की छानबीन जारी है।
यह भी पढ़ें- जालंधर में करोड़ों की विदेशी करंसी के साथ युवक गिरफ्तार, पूछताछ कर रही पुलिस