Edited By Kamini,Updated: 09 Aug, 2025 02:21 PM

महिलाओं के लिए बेहद ही खास खबर सामने आई है। रक्षाबंधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है।
पंजाब डेस्क : महिलाओं के लिए बेहद ही खास खबर सामने आई है। रक्षाबंधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत LPG सिलेंडर पर दी जाने वाली सब्सिडी को 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया है। इस फैसले से देश के 10 करोड़ से अधिक परिवारों को फायदा होगा। मोदी कैबिनेट ने इसके लिए 12,060 करोड़ रुपए के बजट को मंज़ूरी दे दी है।
क्या है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना?
यह केंद्र सरकार की योजना है, जिसके तहत गरीबी रेखा (BPL) से नीचे रहने वाले परिवारों को मुफ्त LPG कनेक्शन दिया जाता है। इसमें पहली गैस रीफिलिंग और गैस चूल्हा भी मुफ्त मिलता है। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और लकड़ी या कोयले से खाना पकाने से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं को खत्म करना है। पहले, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को LPG सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी मिलती थी, जिसे अब बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया गया है। यह सब्सिडी हर साल 9 रीफिल पर मिलेगी। इससे रसोई का खर्च कम होगा और घरेलू बजट को राहत मिलेगी।
ऐसे करें आवेदन:
ऑफलाइन के लिए अपने नजदीकी LPG डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर पर जाकर फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज जमा करें। ऑनलाइन के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.pmuy.gov.in पर जाकर आवेदन करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here