Edited By VANSH Sharma,Updated: 25 Jul, 2025 11:01 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं।
पंजाब डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं। 25 जुलाई को हरसिमरत कौर के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री ने उन्हें एक चिट्ठी भेजी, जिसमें उन्होंने अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की।
प्रधानमंत्री ने लिखा, “श्रीमती हरसिमरत कौर बादल जी, 25 जुलाई को आने वाले आपके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि आपको अच्छी सेहत और सुखद जीवन मिले।” उन्होंने आगे लिखा, “अमृतकाल में हम एक समृद्ध और विकसित भारत की ओर तेज़ी से बढ़ रहे हैं। मुझे भरोसा है कि आपके प्रयास देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।”
प्रधानमंत्री की यह चिट्ठी ऐसे समय पर आई है जब पंजाब की राजनीति में हलचल है। अकाली दल और बीजेपी के बीच दोबारा गठबंधन की अटकलें लग रही हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ इस पर बयान दे चुके हैं, जबकि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अश्विनी शर्मा ने गठबंधन की बातों को नकारा है। ऐसे में यह चिट्ठी केवल जन्मदिन की बधाई नहीं, बल्कि राजनीतिक संकेत भी मानी जा रही है। आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या दोनों दल एक बार फिर साथ आते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here