आज चंडीगढ़ में लॉकडाउन, जानें क्या खुला रहेगा और क्या बंद

Edited By Sunita sarangal,Updated: 21 Apr, 2021 12:15 PM

lockdown in chandigarh today know what will be open and closed

यू.टी. प्रशासन ने बुधवार को चंडीगढ़ में कम्पलीट लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया, जो मंगलवार रात 10 बजे से शुरू होकर......

चंडीगढ़(राजिंद्र शर्मा): यू.टी. प्रशासन ने बुधवार को चंडीगढ़ में कम्पलीट लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया, जो मंगलवार रात 10 बजे से शुरू होकर वीरवार सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान गैर जरूरी आवाजाही पर रोक रहेगी। साथ ही इस वीकैंड लॉकडाउन भी जारी रहेगा। 23 अप्रैल शुक्रवार रात 8 बजे से लेकर 26 अप्रैल सोमवार सुबह 5 तक वीकैंड लॉकडाउन लगाया गया है। 

इसके अलावा शुक्रवार को होने वाली मीटिंग में 7 दिन का लॉकडाउन लगाने पर भी विचार किया जाएगा और कोरोना के मामलों की स्थिति को देखते हुए ही इस पर फैसला लिया जाएगा। इसके अलावा बिना लॉकडाउन वाले दिन नाइट कर्फ्यू को भी बढ़ा दिया गया है, जो अब रात 10 बजे की जगह रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक होगा। चंडीगढ़ के प्रशासक वी.पी. सिंह बदनौर ने मंगलवार को वार रूम मीटिंग में इस पर फैसला लिया। 

ये बंद रहेगा
सुखना, रॉक गार्डन, सभी पार्क और पर्यटन स्थल
सभी मॉल और सिनेमा घर
सभी सैक्टरों के मार्केट
शराब के ठेके
सभी धार्मिक स्थलों पर लोगों के जाने पर प्रतिबंध
सभी ई-संपर्क सैंटर। 
इनकी सभी सुविधाएं www.sampark.chd.nic.in पर हासिल कर सकते हैं।

PunjabKesari

ये खुला रहेगा
करियाना, कैमिस्ट की दुकानें, ए.टी.एम., दूध, सब्जी-फल, मीट, पशुओं का चारा और दवाइयां, फार्मास्यूटिकल व उपकरणों की दुकानें खुलेंगी लेकिन सिर्फ होम डिलीवरी की ही अनुमति
पंजाब, हरियाणा व अन्य राज्यों में आने-जाने की अनुमति। कोई रोकेगा तो बताना होगा कि कहां, क्यों जा रहे हैं।
गर्भवती महिलाओं व अन्य मरीजों को अस्पताल आने-जाने की अनुमति।
एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड से किसी को लाने व ले जाने वालों को अनुमति। पास की भी जरूरत नहीं।
सभी टीकाकरण केंद्र, कोरोना जांच केंद्र, डिस्पैंसरी
शादी-विवाह की अनुमति लेकिन 50 लोगों की ही मंजूरी। एस.डी.एम. की मंजूरी भी अनिवार्य। 
रैस्टोरैंट, होटल व खाने-पीने की दुकानें खुलेंगी, सिर्फ होम डिलीवरी होगी।
परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को छूट।

मोहाली में पहले ही कर दिया गया था ऐलान
सलाहकार मनोज परिदा ने मोहाली और पंचकूला में भी एक साथ एक दिन का लॉकडाउन लगाने का सुझाव दिया था। मोहाली में लॉकडाउन के लिए पंजाब सरकार तैयार हो गई लेकिन पंचकूला के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आया इसलिए चंडीगढ़ प्रशासन ने ट्राईसिटी में लॉकडाउन के फैसले को छोड़ चंडीगढ़ में ही लॉकडाउन का ऐलान कर दिया। चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों का मानना है कि रामनवमी के मौके पर शहर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटेगी। ऐसे में कोरोना संक्रमण फैल सकता है। शहर में कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी गई है। संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए ही बुधवार को एक दिन का लॉकडाउन लगाया गया है। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर आपदा प्रबंधन कानून 2005 की धारा 51 से 60 और आई.पी.सी. की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

PunjabKesari

इन्हें आने-जाने की अनुमति, आई कार्ड दिखाना होगा 
कानून व्यवस्था, नगर निगम सेवाओं और आपात सेवाओं में लगे कर्मियों को अनुमति
एग्जीक्यूटिव मैजिस्ट्रेट व स्पैशल एग्जीक्यूटिव मैजिस्ट्रेट
यूनिफॉर्म में पुलिस, मिल्ट्री, सी.आर.पी.एफ. के जवान
स्वास्थ्य कर्मचारी, ड्यूटी में लगे सरकारी कर्मचारी
मीडिया कर्मी

शादी व मूवमैंट पास के लिए यहां करें आवेदन 
शादी समारोह के लिए आयोजकों को एस.डी.एम. से मंजूरी लेनी होगी। 0172-2700076 और 0172-2700341 पर संपर्क किया जा सकेगा और www.admserchd.nic.in/dp पर मूवमैंट पास के लिए आवेदन कर सकेंगे। इस कार्य के लिए एच.सी.एस. प्रद्युम्न (आर.एल.ए.) और संजीव कोहली (आर.एल.ओ.) को नोडल अफसर बनाया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!