Edited By Vatika,Updated: 11 Mar, 2023 03:01 PM

कनाडा निवासी नौजवान निंहग प्रदीप सिंह की हत्या कर दी गई थी।
गुरदासपुर (विनोद): श्री आनन्दपुर साहिब मे होला मोहल्ला त्योहार दौरान कुछ हुल्लड़बाजों द्वारा जिला गुरदासपुर के गांव गाजीकोट के रहने वाले तथा कनाडा निवासी नौजवान निंहग प्रदीप सिंह की हत्या कर दी गई थी।
मृतक प्रदीप सिंह का आज उसके पैतृक गांव गाजीकोट के शमशान घाट मे अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मौके पर प्रदीप सिंह के समूह परिवार सहित पूरे गांव के लोगों का रो रो कर बुरा हाल था। गांव मे शोक की लहर पाई गई। इस दौरान शिरोमणी अकाली दल के नेता विक्रम सिंह मजीठिया सहित कई अन्य नेताओं ने प्रदीप सिंह के परिवारिक मैंबरों से मिल कर शोक प्रकट किया।

वणर्नीय है कि खालसा पंथ की पवित्र धरती श्री आनन्दपुर साहिब मे राष्ट्रीय त्योहार होला महल्ला दौरान सोमवार को गुरदासपुर जिले से संबंधित तथा कैनेडा पर स्थाई निवासी नौजवान प्रदीप सिंह पुत्र गुरबख्श सिंह का कुछ हुल्लड़बाजों ने कत्ल कर दिया था। प्रदीप सिंह का दोश यह था कि उसने हुल्लड़बाजों को अश्लील गाने बजाने से रोका था। आज गांव मे प्रदीप सिंह का अंतिम संस्कार किया गया तथा प्रदीप सिंह के शव को मुखाहनी उसके पिता गुरबख्श सिंह ने दी।