लुधियाना उपचुनाव में BJP किस हिन्दू चेहरे पर खेल सकती है दांव,  जानें

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 06 Mar, 2025 06:06 PM

know on which hindu face bjp can bet in ludhiana by election

लुधियाना पश्चिमी में विधानसभा चुनाव का काऊंट डाऊन शुरू हो चुका है, निर्वाचन आयोग कभी भी इस सीट पर चुनाव की घोषणा कर सकता है। उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है।

लुधियाना (गुप्ता): लुधियाना पश्चिमी में विधानसभा चुनाव का काऊंट डाऊन शुरू हो चुका है, निर्वाचन आयोग कभी भी इस सीट पर चुनाव की घोषणा कर सकता है। उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है। आम आदमी पार्टी ने इस सीट पर राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार घोषित किया है परंतु भाजपा व अन्य पार्टियों द्वारा इस सीट पर उम्मीदवार की घोषणा की जानी बाकी है। भारतीय जनता पार्टी जो इस सीट पर अपने बलबूते अकेले लड़ने की घोषणा कर चुकी है वह इस सीट पर इस बार किसी सशक्त हिन्दू चेहरे को उतार सकती है। हालांकि भाजपा के पास सशक्त सिख चेहरे के रूप में एडवोकेट बिक्रम सिंह सिद्धू पहले चुनाव लड़ चुके हैं और इस बार भी उम्मीदवारी की लाइन में है।

इन उम्मीदवारों के नामों की चल रही है चर्चा
प्रमुख रूप से विपन सूद काका, जीवन गुप्ता, अनिल सरीन, सुभाष डाबर, राम गुप्ता, हरकेश मित्तल, अरुणेश मिश्रा, सुनील मौदगिल, पुष्पेन्द्र सिंगल, एडवोकेट बिक्रम सिंह सिद्धू, राशि अग्रवाल, अमरजीत सिंह टिक्का के नामों की चर्चा चल रही है।

क्यों चल रही हिन्दू उम्मीदवार के नाम की चर्चा
अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर के निर्माण के पश्चात हिन्दुओंं में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कद बहुत बढ गया है, राम मंदिर के निर्माण से माना जा रहा है कि नरेन्द्र मोदी हर हिन्दू की आंख का तारा बन चुके हैं, लुधियाना पश्चिमी हिन्दू बहुल क्षेत्र है इसलिए पार्टी के वरिष्ठ हिन्दू नेताओं को लगता है कि इस सीट पर आसानी से बड़ी जीत हासिल होगी।

पार्टी गहनता से करवा रही है सर्वे
सूत्रों के अनुसार पार्टी द्वारा किसी लोकप्रिय और अनुभवी नेता को ही लुधियाना पश्चिमी सीट से लड़ाने के लिए गहनता से सर्वे करवाया जा रहा है। वर्तमान में जो नेता सीट मांग रहे हैं, दिल्ली में आम आदमी पार्टी की करारी हार के बाद भाजपा कार्यकर्त्ताओं का मनोबल बेहद बढ़ा हुआ है, उन्हें यह लग रहा है कि अब पंजाब में भी आम आदमी पार्टी के विरुद्ध लहर चल रही है। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सांसद संजीव अरोड़ा जिन उपलब्धियों की चर्चा कर रहे हैं उसके बारे में भाजपा कार्यकर्त्ताओं का कहना है कि यह सब उपलब्धियां केन्द्र सरकार की है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!