अमृतसर: गणतंत्र दिवस के मौके पर जहां दिल्ली में किसानों की तरफ से बड़ी संख्या में ट्रैक्टर परेड निकाली जा रही है, वहीं दूसरी तरफ़ अमृतसर में किसान आंदोलन से बुरी खबर सामने आई है।
सूत्रों के अनुसार किसानों के हक में गांव वल्लां में भारी संख्या में लोगों की तरफ से रोष मार्च निकाला जा रहा था, जहां महिलाएं और बच्चे मौजूद थे। मौके पर एक ड्राईवर ट्रैक्टर के पीछे पानी का टैंकर लेकर आ रहा था। जिसने टैंकर सहित ट्रैक्टर रोष मार्च कर रही महिलाओं पर चढ़ा दिया, जहां मौके पर ही 2 महिलाओं ने दम तोड़ दिया।
इस हादसे में कई महिलाएं और बच्चे घायल हो गए। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस की तरफ से ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान सुख पुत्र गुलजार सिंह निवासी गांव मक्खण विंडी के रूप में हुई है, जो कि राज मिस्त्री का काम करता है। पुलिस की तरफ से पूछने पर दोषी चालक ने बताया कि उसे टैंकर चलाना नहीं आता था। पुलिस की तरफ से ड्राईवर को गिरफ्तार करके अगली कार्रवाई की जा रही है।
Primary School के बच्चों को Mid Day Meal देने को लेकर विशेष दिशा निर्देश जारी
NEXT STORY