पवित्र स्वरूपों की बेअदबी संबंधी अरदास के बाद अकाल तख़्त साहिब पर लगाए खालिस्तानी नारे

Edited By Tania pathak,Updated: 16 Oct, 2020 03:41 PM

khalistani slogans chanted on akal takht sahib after ardas

क्योंकि आज 22 दिन हो गए हैं लोंगोवाल में मोर्चा लगाए हुए, न तो प्रकाश सिंह बादल, न ही सुखबीर सिंह बादल, न ही बिक्रम सिंह मजीठिया, न ही लोंगोवाल और न ही किसी ओर ने पवित्र सरूपों की सच्चाई बारे कुछ बताया...

अमृतसर (अनजान): अकाली दल अमृतसर (मान) की तरफ से श्री अकाल तख़्त साहब की सीमा के नीचे श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के 328 पवित्र स्वरूपों की बेअदबी संबंधी और किसान मोर्चे संबंधी की गई अरदास उपरांत खालिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाए गए। पत्रकारों के साथ बातचीत दौरान जसकरन सिंह काहन सिंह वाला, गुरसेवक सिंह ने कहा कि 17 सितंबर को श्री अकाल तख़्त साहब पर अरदास कर लोंगोवाल में 22 सितंबर को प्रधान शिरोमणी समिति के घर आगे जो धरना लगाया था उस संबंधी श्री अकाल तख़्त साहब पर अरदास की गई है कि गुरू बादशाह आप ही किसी सिक्ख के मुंह से सारी सच्चाई निकलवा देने कि पवित्र स्वरूप कहाँ हैं।

क्योंकि आज 22 दिन हो गए हैं लोंगोवाल में मोर्चा लगाए हुए, न तो प्रकाश सिंह बादल, न ही सुखबीर सिंह बादल, न ही बिक्रम सिंह मजीठिया, न ही लोंगोवाल और न ही किसी ओर ने पवित्र सरूपों की सच्चाई बारे कुछ बताया है। उन्होंने कहा कि वह इस करके नहीं कुछ भी बता रहे क्योंकि शिरोमणी समिति प्रधान और जत्थेदार दोनों बादलों के लिफाफे में से निकलते हैं। उन्होंने कहा कि 24 अक्तूबर को लोंगोवाल में सभी पंथक जथेबंदियों का जलसा कर शिरोमणी समिति की कार्यकारिणी, आरोपी आधिकारियों और कर्मचारी पर पर्चे करवाने के  बारे में फ़ैसला लेंगे।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!