कमल कौर भाभी हत्या मामला, अमृतसर एयरपोर्ट से इस देश भागा अमृतपाल सिंह मेहरों

Edited By Kalash,Updated: 15 Jun, 2025 05:04 PM

kamal kaur bhabhi murder case

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी की हत्या के मामले में मुख्य मास्टरमाइंड अमृतपाल सिंह मेहरों के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है कि वह इस घटना को अंजाम देने के बाद विदेश भाग गया है।

बठिंडा (विजय वर्मा): सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी की हत्या के मामले में मुख्य मास्टरमाइंड अमृतपाल सिंह मेहरों के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है कि वह इस घटना को अंजाम देने के बाद विदेश भाग गया है। वहीं पुलिस ने इस हत्याकांड में साथ देने वाले दो अन्य लोगों को भी नामजद किया है। इस तरह से इस केस में अब तक पांच लोगों को नामजद किया जा चुका है। 

बठिंडा की एस.एस.पी. अमनीत कौडल ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी अमृतपाल सिंह मेहरों पहले से बनी योजना के मुताबिक अमृतसर एयरपोर्ट से संयुक्त अरब अमीरात की फ्लाइट के जरिए विदेश भागने में सफल हो गया है। हत्याकांड वाले दिन ही नौ बजे के करीब उसने अमृतसर से अमीरात के लिए फ्लाइट पकड़ ली थी। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि घटना के दौरान अमृतपाल सिंह खुद भी घटनास्थल पर मौजूद था। उसके निर्देश पर ही जसप्रीत और निमरजीत सिंह ने कमल भाभी की हत्या की थी। इसके अलावा इस मामले में दो अन्य युवकों की भूमिका भी सामने आई है जो घटना के समय उसके साथ बठिंडा पहुंचे थे। इनमें एक रंजीत सिंह और एक युवक जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है शामिल है। 

इस मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए एस.एस.पी. कौंडल ने आगे बताया कि अब तक की जांच के दौरान पता चला है कि अमृतपाल सिंह मेहरों और उसके साथी पिछले तीन महीनों से इस हत्याकांड को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। पांचों आरोपियों ने मिलकर साजिश को अंजाम देने के लिए पिछले लंबे समय से काम किया। इसके लिए वह कई बार लुधियाना और कमल भाभी के घर गए। योजना को अंतिम रूप देकर ये सभी आरोपी मोगा से लुधियाना पहुंचे और कारों का प्रमोशन करने के बहाने कंचन तिवारी उर्फ कमल भाभी को बठिंडा ले आए, जहां उन्होंने उसकी कार की मरम्मत भी करवाई और उसे कुछ पैसे भी दिए। 

इस दौरान अपनी योजना को अंजाम देने के लिए वे उसे अलग-अलग बहाने बनाकर शहर में सुनसान जगह की तलाश में बठिंडा-भुच्चो रोड व आसपास घूमाते रहे और रात के अंधेरे में भुच्चो इलाके में जसप्रीत और निमरजीत ने अमृतपाल सिंह नैरो के साथ मिलकर कार में बैठी कंचन तिवारी का गला घोंट दिया। गला घोटते हुए उन्होंने एक परने का इस्तेमाल किया जिसे वह कार में छोड़ आए थे जिसके चलते वह कार को आदेश अस्पताल में छोड़ने के बाद फिर से वहा गए व कार को बाहर लाकर उसके गले से परना निकालकर लाश को कार में डालकर आदेश अस्पताल के पास पार्किंग में खड़ा कर दिया और फरार हो गए। 

वारदात के बाद अपनी योजना के मुताबिक अमृतपाल सिंह नैरो अमृतसर एयरपोर्ट से 9 बजे की फ्लाइट में सवार होकर संयुक्त अरब अमीरात भाग गया। एसएसपी ने बताया कि इसकी जानकारी उन्हें लुक आउट सर्कुलर जारी होने के बाद मिली। जिसमें पता चला है कि वह विदेश भागने में सफल हो गया है। उन्होंने बताया कि अब आरोपी को अन्य राष्ट्रीय एजेंसियों की मदद से वापस लाया जाएगा। जबकि उसके सह-आरोपी रणजीत सिंह और एक अन्य अज्ञात युवक की तलाश की जा रही है। 

वहीं एस.एस.पी. बठिंडा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यूट्यूबर व इस्टाग्राम में लोगों को धमकिया देने वाली विडियो वायरल हो रही है। इसे लेकर पुलिस का साइबर क्राइम सेल लगातार निगरानी कर रहा है व कई एकाउंट को सेस्पेंड करवाया गया है। समाज में गैरकानूनी एक्टिविटी कर दहश्त का माहौल बनाने वालों को किसी भी सूरत में बोलने की आजादी नहीं दी जा सकती है इसके लिए पुलिस अलर्ट होकर निगरानी कर रही है व इसमें हरसंभव बनती कारर्वाई को अमल में लाया जा रहा है। वही कमल कौर की हत्या से पहले बलात्कार होने के दावों पर एसएसपी ने इसा खंडन नहीं किया बल्कि कहा कि इस बाबत उन्होंने पोस्टमार्टम करने वाली डाक्टरों की टीम को अवगत करवा दिया है व इस पहलु पर जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!