Edited By Vatika,Updated: 11 Jul, 2024 04:07 PM

जालंधर वासियों के लिए जरूरी खबर है।
जालंधर(सोनू): जालंधर वासियों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, कैंट के पूर्व पार्षद भारत जोली की पत्नी द्वारा सुसाइड के मामले में कार्रवाई न होने पर परिवार ने वीरवार दोपहर को पुलिस के खिलाफ भगवान वाल्मीकि चौक में शव रखकर रोष प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
रोष प्रदर्शन दौरान परिवार ने भगवान वाल्मीकि चौक में रोड बंद कर जाम लगा दिया, जिसकी सूचना मिलते ही थाना 4 की पुलिस मौके पर पहुंची।मौके पर पहुंचे थाना कैंट के प्रभारी गगनदीप सिंह शेखों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद परिवार ने पुलिस पर भरोसा रखते हुए धरने को उठा लिया।

मौके पर पहुंचे गगनदीप सिंह शेखों ने बताया कि उन्हें कल हॉस्पिटल की तरफ से सूचना मिली थी की युक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिस पर उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है, जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
