Edited By Kamini,Updated: 28 May, 2025 04:19 PM

शहर से एक बेहद ही हैरानीजनक मामला सामने आया है, जिसे सुन हर कोई दंग रह गया।
जालंधर : शहर से एक बेहद ही हैरानीजनक मामला सामने आया है, जहां पर नाबालिग भाई-बहन से उनकी एक्टिवा छीन ली गई। मिली जानकारी के अनुसार ये मामला शहर के सबसे व्यस्त भगवान वाल्मीकि चौक का है। जहां पर रिकवरी कर्मियों ने रास्ते में ही दोनों भाई बहन को रोक उनसे उनकी एक्टिवा छीन ली।
इस दौरान रिकवरी कर्मियों ने कहा कि एक्टिवा की किस्ते अधूरी रहती है, जिसके चलते उनकी एक्टिवा छीन ली गई है। इसके घटना के बाद पूरा परिवार थाना नंबर 4 में शिकायत लेकर पहुंचा। मौके पर पुलिस कर्मियों ने आपस में मामला सुलझाने और समझौता करने के लिए कहा। बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं इससे पहले भी शहर में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जहां रिकवरी कर्मी बीच रास्ते चलती गाड़ियों को रोकर छीन ले जाते हैं। वहीं हैरानी की बात है कि पुलिस हर बार टालमटोल करके समझौते की बात करती है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए व्यक्ति ने बताया कि घर से दोनों भाई बहन कोई सामान लेने के लिए आए थे। इसी बीच लक्की नाहर रिकवरी कर्मियों ने एप्प में मोबाइल नंबर डालकर रास्ते में ही एक्टिवा रिकवर कर ली। परिवार वालों ने कहा कि अगर पेंडिग पड़ी किस्त लेनी थी तो घर आकर बात करते ऐसा बीच रास्ते बच्चों से एक्टिवा क्यों छीन ली गई। यही नहीं लक्की नाहर द्वारा 5 हजार रुपए फीस मांगी जा रही है।
दूसरी और लक्की नाहर ने कहा कि किसी के भी साथ कोई धक्का नहीं किया गया है। एक्टिवा को बांसा बाजार में रोका गया, जिसके बाद उन्हें दफ्तर में बुलाया गया। इसके बाद उनकी एक्टिवा ली गई है। 5 हजार रुपए फीस मांगने का झूठा आरोप है। पीड़ित परिवार ने बताया कि वह थाना 4 के ASI के पास शिकायत लेकर गए लेकिन उन्होंने शिकायत दर्ज नहीं की। पुलिस ने कहा कि आपस में समझौता कर लें। वहीं लोन की किस्त रुकने पर कर्मियों द्वारा एक्टिवा को रिकवर किया जा सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here