Edited By Vatika,Updated: 21 Dec, 2024 09:11 AM
जालंधर नगर निगम के चुनावों को लेकर शहर का सट्टा बाजार काफी गर्म है
जालंधर(खुराना): जालंधर नगर निगम के चुनावों को लेकर शहर का सट्टा बाजार काफी गर्म है और विभिन्न वार्डों में भिन्न भिन्न पार्टियों के उम्मीदवारों को लेकर शर्ते लगाने का क्रम जारी है। सट्टा बाजार से जुड़े सूत्रों की माने तो इस समय जालंधर शहर की 15 सीट्स ऐसी है जिन्हें हॉट सीट माना जा रहा है। कहने का तात्पर्य यह है कि इन सीटों पर धुरंधर, जाने माने या कंट्रोवर्शियल उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार इस बार मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच ही है परंतु भारतीय जनता पार्टी के कई उम्मीदवार भी अपनी जीत प्रति काफी आशान्वित हैं और पूरा जोर लगाया हुआ है। सट्टा बाजार की नजर में शहर की 85 सीटों में से जो 15 हॉट सीट्स मानी जा रही हैं, उनमें तीन- चार को छोड़कर बाकी सीटों पर आप और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। दो सीटें ऐसी हैं जहां भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सीधे मुकाबले में हैं। कुछ सीटें तो ऐसी हैं जहां दोनों प्रमुख उम्मीदवारों को 50-50 पैसे का भाव दिया जा रहा है यानी कि सट्टा बाजार आकलन नहीं कर पा रहा कि आखीर जीत किसकी होगी। सट्टा बाजार द्वारा हर उम्मीदवार का अलग-अलग भाव निकाला गया है।
हाऊस किस पार्टी का बनेगा, इसे लेकर भी लगा हुआ है सट्टा
निगम चुनाव पर सट्टा लगाने वालों ने जहां विभिन्न वार्डों में उम्मीदवारों की जीत पर सट्टा लगा रखा है, वहीं इस बात को लेकर भी कमिटमेंट हो रही है कि आखिर 21 दिसम्बर की शाम किस पार्टी का पार्षद हाऊस बनेगा और कौन सी पार्टी अपना मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर बनाने में कामयाब रहती है। इस आकलन को लेकर ज्यादातर सट्टेबाज एकमत से नजर आ रहे हैं।
वैस्ट की एक सीट सबसे ज्यादा HOT
सट्टेबाजों की नजर में चाहे जालंधर नगर निगम के 15 वार्ड हॉट सीट्स माने जा रहे हैं परंतु वै रट विधानसभा क्षेत्र की एक सीट सबसे ज्यादा चर्चित्, सरगर्म और हॉट कही जा रही है। इस हॉट सीट पर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है परंतु कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार भी अपनी भूमिका अदा कर रहा है और माना जा रहा है कि जिस उम्मीदवार की वोटें कांग्रेसी उम्मीदवार द्वारा काटी जाएंगीं, इसका सीधा फायदा दूसरे उम्मीदवार को होगा। माना जा रहा है कि इस वार्ड में शक्ति प्रदर्शन की नौबत भी आ सकती है। शहर में सबसे ज्यादा सट्टा भी इसी सीट पर लगा हुआ है। कहने वालों का तो यहां तक कहना है कि शहर में सट्टा लगाने वाले ज्यादातर शख्स इसी वार्ड के निवासी है।