Edited By Anil Pahwa,Updated: 24 Jan, 2021 09:13 PM
पंजाब सरकार की तरफ से आज दो पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया
जालंधर : पंजाब सरकार की तरफ से आज दो पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है जिसके तहत जालंधर नगर निगम के ज्वायंट कमिशनर का तबादला किया गया है। ज्वायंट कमिशनर की पोस्ट पर तैनात शायरी मल्होत्रा को एसडीएम फगवाड़ा गया गया है। जबकि उनकी जगह पर जालंधर में ज्वायंट कमिशनर के पद पर अमित सरीन को तैनात किया गया है। सरीन फगवाड़ा में एसडीएम के पद पर तैनात थे।