Jalandhar में बड़े Action की तैयार, Mayor की चेतावनी पर व्यापारियों में हलचल

Edited By Vatika,Updated: 05 Feb, 2025 01:39 PM

jalandhar mayor action

गर निगम के मुताबिक यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा

जालंधर: गत रोज मेयर वनीत धीर द्वारा तहबाजारी विभाग के साथ मीटिंग करके सड़कों पर होने वाले अस्थाई कब्जों को हटाने के आदेश दिए गए थे। इन आदेशों के अगले ही दिन कार्रवाई होती हुई नजर आई है और सड़कों से कब्जे हटने लगे हैं। नगर निगम के तहबाजारी विभाग ने रामा मंडी, ढिलवां रोड और पंजाब एवेन्यू से अस्थाई कब्जे हटाते हुए सड़कों पर पड़ा सामान, दुकानों के बाहर लगे मेज, अवैध रेहड़ियों को जब्त कर लिया है, वहीं भविष्य में भारी भरकम जुर्माना लगाने की चेतावनी दी गई है। मेयर वनीत धीर के आदेश पर शुरू हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान तेज होते नजर आ रहा जिससे जनता को रहात मिलेगी और सड़कों से अस्थायी कब्जे हटते हुए नजर आएंगे। आज की यह कार्रवाई निगम कमिश्नर गौतम जैन और ज्वाइंट कमिश्नर डा. सुमनदीप कौर के नेतृत्व में की गई। इसमें तहबाजारी सुपरिंटैंडैंट अश्वनी गिल और तहबाजारी इंस्पैक्टर हितेश नाहर ने अपनी टीम के साथ मिलकर अभियान को सफल बनाया। नगर निगम की टीम ने सड़क पर रखे गए डिस्पले के सामान, दुकानों के बाहर रखा सामान सामान जब्त किया और कब्जे करने वालों को सख्त चेतावनी दी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अगर दोबारा कब्जा किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें भारी जुर्माने और कानूनी कार्रवाई का प्रावधान भी रहेगा। नगर निगम के मुताबिक यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा और शहर के अन्य हिस्सों में भी कार्रवाई की जाएगी।

लोग को राहत, व्यापारियों में हलचल
नगर निगम की इस कार्रवाई से व्यापारियों में हलचल मच गई है, वहीं स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली है, रामा मंडी, ढिलवां रोड और पंजाब एवेन्यू (अर्बन एस्टेट-2) के नागरिकों ने नगर निगम की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि अतिक्रमण के कारण सड़कों पर यातायात बाधित हो रहा था और दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता था। एक स्थानीय निवासी ने कहा कि यह अभियान जरूरी है क्योंकि अवैध कब्जों के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। निगम को तंग बाजारों में भी अभियान चलाना चाहिए।

अधिकारियों की दो टूक, यह 1 दिन की कार्रवाई नहीं
नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह सिर्फ एक दिन की कार्रवाई नहीं, बल्कि शहर को अस्थाई कब्जों से मुक्त बनाने का अभियान है। उन्होंने व्यापारियों और आम जनता से अपील की कि वे फुटपाथों और सड़कों पर अवैध रूप से सामान न रखें और यातायात को सुचारू बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। नगर निगम ने यह भी कहा कि यदि कोई व्यक्ति दोबारा कब्जा करता है, तो न केवल उसका सामान जब्त किया जाएगा, बल्कि उसके खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई भी होगी।

शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने का संकल्प: वनीत धीर
मेयर वनीत धीर ने इस अभियान को लेकर सख्त रुख अपनाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने से शहर का सौंदर्य निखरेगा, यातायात व्यवस्था सुधरेगी और नागरिकों को सुविधाजनक माहौल मिलेगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि निगम का सहयोग करें ताकि शहर की समस्याओं का हल तेजी से हो।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!