Edited By Urmila,Updated: 02 Nov, 2024 03:47 PM
सी.आई.ए. स्टाफ ने वेरका मिल्क प्लांट के नजदीक नाकाबंदी दौरान एक ट्रक में से चुरा पोस्त का बोरा बरामद किया है।
जालंधर : सी.आई.ए. स्टाफ ने वेरका मिल्क प्लांट के नजदीक नाकाबंदी दौरान एक ट्रक में से चुरा पोस्त का बोरा बरामद किया है। आरोपियों ने ट्रक से कूद कर भागने की भी कोशिश की थी लेकिन सी.आई.ए. स्टाफ ने दोनों को काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान बिग्रेड सिंह उर्फ बिल्ला पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी लतीफपुरा मोहल्ला और दविंदर सिंह उर्फ लड्डू पुत्र बीर सिंह निवासी अंबेडकर नगर चोगिट्टी के रुप में हुई है।
जानकारी अनुसार सी.आई.ए. स्टाफ ने गुप्त सूचना के आधार पर वेरका मिल्क प्लांट के नजदीक नाका लगा रखा था। इसी दौरान एक ट्रक नाका देख कर कुछ दुरी पर रुक गया। पुलिस का जब ध्यान पड़ा तो ट्रक में सवार ड्राइवर और क्लीनर ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस पार्टी ने दोनों को काबू कर लिया। शक पड़ने पर पुलिस टीम ने जब ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक के कैबिन की पिछली सीट पर कंबल से ढका प्लास्टिक का बोरा बरामद हुआ जिसमें 30 किला चुरा पोस्त बरामद हुआ। थाना आठ में बिग्रेड सिंह और दविंदर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here