Jalandhar : पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठे 'आप' विधायक शीतल अंगुराल, देखें तस्वीरें

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Jan, 2024 06:17 PM

jalandhar aap mla sheetal angural sitting on protest against police

पुलिस की तानाशाही से तंग आकर आज दुकानदारों ने हंगामा कर दिया तथा बीच सड़क धरना लगा दिया।

जालंधर : जालंधर के मॉडल हाऊस माता रानी चौक पर आज दुकानदारों ने पुलिस विभाग के खिलाफ धरना दिया तो जालंधर वेस्ट के विधायक शीतल अंगुराल भी धरने पर पहुंचे और दुकानदारों के साथ धरने पर बैठ गए। लोगों का कहना है कि जैसे ही कोई ग्राहक हमारी दुकान में आता है तो अपना वहां दुकान के सामने खड़ा करता है तो उसकी गाड़ी पर स्टिकर लगाकर उसका चालान कर दिया जाता है। इतना ही नहीं यह लोग हमारी गाड़ियां भी नहीं खड़ी होने दे रहे हैं। इस दौरान धरने में आप विधायक शीतल अंगुराल भी शामिल हुए। विधायक शीतल अंगुराल ने मौके पर लोगों की समस्याओं को जाना तथा पुलिस अधिकारियों से कहा कि यह इलाका वैसे भी शहर से बाहर पड़ता है और यहां पर ट्रैफिक जैसी कोई समस्या नहीं है, फिर इन लोगों को क्यों परेशान किया जा रहा है। 

धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि पिछले एक महीने से पुलिस उन्हें लगातार तंग कर रही है तथा उनके वाहनों के बिना किसी वजह के चालान काटे जा रही है। लोगों का कहना है कि पुलिस गुंडागर्दी करती है तथा उनकी बिल्कुल भी बात नहीं सुनती। बिना वजह दुकानदारों को परेशान किया जा रहा है। 

विधायक शीतल ने दुकानदारों को कल मीटिंग के लिए थाना नं. 5 में बुलाया है तथा उन्हें आश्वासन दिया है कि उनकी समस्याओं का पूरा समाधान किया जाएगा तथा उनके बिल्कुल भी चालान नहीं काटे जाएंगे। अब देखना यह है कि कल की मीटिंग के बाद लोगों को क्या राहत मिलती है, यह आने वाले समय में ही पता चलेगा। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!